भोपाल: मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आज से अपनी विधानसभा में हफ्ते भर की साइकिल यात्रा शुरू करने जा रहे थे, लेकिन जिस साइकिल से वो अपनी यात्रा करने वाले थे वो चोरी हो गई है. जिसके बाद 32 हज़ार रुपये की इस साइकिल को खोजने में जीआरपी रीवा जुटी गई है. ये साइकिल कैसे और कहां से चोरी हुई इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है, जीआरपी रीवा साइकिल को ढूंढ़ने के लिए जुटी है. 


बीजेपी विधायक गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा 24 अक्टूबर को पड़रिया गांव से शुरू होनी थी और 31 अक्टूबर को देवतालाब स्टेडियम में इसका समापन होना था. खास बात ये है कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की मौजूदगी में उनकी ये यात्रा शुरू होनी थी. जबकि साइकिल यात्रा का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में होगा था.


इस बार की साइकिल यात्रा के बारे में गौतम का कहना था कि वो साइकिल से अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे ताकि लोगों से नजदीक से मिल सकें और उनकी समस्याओं को जान सकें.


देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए गौतम की साइकिल यात्रा कोई नई बात नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी वो दो बार साइकिल यात्रा कर चुके हैं. यह उनकी तीसरी साइकिल यात्रा है. लेकिन उनकी यह साइकिल यात्रा की घोषणा से सियासी हलचल जरूर तेज हो चली थी.


यह भी पढ़ें...


Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- मैं जानता था कि Healthcare Workers टीकाकरण में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 16 हजार केस दर्ज, 561 की मौत