Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) से अयोध्या (Ayodhya) जाने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी है. ग्वालियर से अयोध्या जाने में अब राम भक्त और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. अब वह आसानी से ग्वालियर से अयोध्या जा सकेंगे. मंगलवार (16 जनवरी) को ग्वालियर से अयोध्या सहित तीन शहरों के लिए फ्लाइट की शुरूआत की गई. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दोपहर 3 बजे नई फ्लाइट का चित्रकूट से वर्चुअली शुभारंभ किया.


एयर इंडिया की यह फ्लाइट तीन घंटे में दिल्ली से होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. ग्वालियर को अयोध्या, बेंगलुरु और दिल्ली से जोड़ने वाली फ्लाइट की शुरूआत के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक नई शुरुआत है. विश्व स्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से भारत की आर्थिक और आध्यात्मिक ताकत को बढ़ाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण है. उन्होंने आगे कहा कि उनके गृह राज्य मध्य प्रदेश से हवाई संपर्क में 2014 के बाद से काफी सुधार हुआ है. 


जानें कितना होगा किराया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन और सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी होगी. बता दें फ्लाइट सुबह 8:15 पर ग्वालियर से रवाना होकर 11.20 बजे अयोध्या पहुंचेगी. इस फ्लाइट में 180 यात्री बैठ सकेंगे. ग्वालियर से अयोध्या तक का किराया 5500 रुपये होगा. बस से अयोध्या जाने में 11 घंटे का सफर तय करना पड़ता है.


इन तीन शहरों से भी अयोध्या के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट 
वहीं एयर इंडिया बेंगलुरु और कोलकाता से अयोध्या के बीच 17 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू करेगी. इसके साथ ही एअर इंडिया दिल्ली और अयोध्या के बीच 30 जनवरी से सीधी फ्लाइट शुरू करेगी. बेंगलुरु से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट 17 जनवरी को सुबह 8.05 मिनट पर बेंगलुरु से उड़ेगी और 10.35 मिनट पर अयोध्या पहुंचेगी. 



MP News: हाईकोर्ट के फैसले के अधीन होगी वेटरनरी यूनिवर्सिटी कुलपति की नियुक्ति, सरकार से मांगा जवाब