Indore News: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (BJP MLA Akash Vijayvargiya) ने तैयारी शुरु कर दी हैं. इंदौर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र में दो हजार करोड़ के विकास कार्य करने का दावा किया है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस (MP Congress) के नेताओं ने आकाश विजयवर्गीय के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है.


दरअसल मध्य प्रदेश में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर अभी से ही राजनीतिक पार्टियों के साथ नेताओं के जरिये टिकटों की दावेदारी को लेकर अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा भी अपने क्षेत्र में दो से पांच जनवरी के बीच 51 करोड़ के भूमिपूजन और लोकार्पण के कार्यक्रम की योजना है. 


Agra Accident: आगरा में कंझावला जैसा कांड! सड़क हादसे में मारे गए मृतक के शव को रातभर रौंदती रही गाड़ियां


आकाश विजयवर्गीय ने किया ये दावा
इसी कड़ी में हाल ही में इंदौर स्थित गाड़ी अड्डा ब्रिज की तीसरी भुजा और उस पर नवनिर्मित दूधिया रोशनी का लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार शाम को आयोजित किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद क्षेत्र क्रमांक तीन में दो हजार करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें से कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं. जबकि कुछ का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि 2 से 5 जनवरी तक ही 51 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाना है. 


कांग्रसे नेता ने ये कहा
कांग्रेस के पूर्व सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय अनेक विकास कार्यों को अपनी उपलब्धियों के तौर पर बताकर भूमिपूजन या शिलान्यास कर रहे हैं. जबकि यह सारे कार्य नगर निगम के पार्षदों और शिक्षा विभाग के साथ ब्रिज सेतू निगम के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराये गये कार्य हैं. लेकिन हक़ीक़त में विधायक आकाश विजयवर्गीय पहली बार विधायक बनने के बाद मात्र 18 विकास कार्यों पर सिर्फ 55.57 लाख रूपये ही खर्च कर पायें है. 


कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने कहा कि प्रति वर्ष विधायक को ढाई करोड़ रूपये विकास कार्यों में खर्च हेतु मिलते हैं. इसका मतलब आकाश विजयवर्गीय लगभग 1.95 करोड़ की राशि खर्च ही नहीं कर पाये हैं. इंदौर में विकास कराने में सबसे कम राशि खर्च करने वाले विधायक आकाश विजयवर्गीय ही हैं. उन्होंने आकाश विजयवर्गीय के दावों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 31 मार्च से पहले यह ढाई करोड़ की राशि खर्च करनी थी, लेकिन अब मात्र दो माह में यह राशि खर्च भी नहीं हो सकती है क्योंकि, टेंडर प्रक्रिया में समय लगता है. इसका यह मतलब है की आकाश जी द्वारा किए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.


छवि सुधारने के लिए विधायकों को सीएम ने दिया समय
गौरतलब है की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा आगामी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी का आंतरिक सर्वेक्षण कराया. इसके तहत पार्टी आलाकमान के जरिये 127 विधायकों के साथ बात की गई, जिसमें से 40 फीसदी विधायकों के प्रदर्शन से पार्टी आलाकमान ने असंतुष्टि जताई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा खराब प्रर्दशन करने वाले विधायकों के टिकट काटे जाने की बात कही जा रही है. 


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खराब छवि को सुधारने के लिए विधायकों 6 माह का समय दिया है. वहीं विधायकों को प्रदर्शन में सुधार करने या विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट से इनकार करने की अंतिम चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. यही कारण है विधायकों द्वारा अपने बचे हुए विधायक निधि से काम करने के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण कर अपनी छवि को चमकाने में लगे हुए हैं.