Alirajpur Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आदिवासी बहुल अलीराजपुर (Alirajpur) जिले में दो दिन पहले दिन-दहाड़े सड़क पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पूरी घटना का वीडियो बनाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर डालने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.


गिरफ्तारी पर क्या बोले पुलिस अधीक्षक
अलीराजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने रविवार को को बताया, ‘‘इस मामले में हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वायरल हुए वीडियो में इन तीनों को महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया है. हमने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और इसे सोशल मीडिया पर डालने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.’’ उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल और तीन-चार लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए सभी लोग आदिवासी हैं.



क्या बोले पुलिस अधिकारी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार किये गये तीन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसी महिला की ओर से इस संबंध में शिकायत नहीं मिली है. हमने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर कार्रवाई की है.’’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने और दो लोगों को शनिवार को हिरासत में लिया है. इनमें से एक व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया था और दूसरे ने इसे सोशल मीडिया पर साझा किया था.’’ उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले तीनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया गया.


कब हुई थी घटना
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि 18 से 25 साल आयु वर्ग के बीच दिखने वाले पुरुषों का एक समूह महिलाओं के साथ दिन-दहाड़े बदसलूकी कर रहा हैं और उनका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति भगवा गमछा बांधे हुए है. हालांकि, पुलिस ने महिलाओं से छेड़खानी करने वाले इन लोगों के किसी दक्षिणपंथी संगठन से जुड़े होने से साफ इंकार किया है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है.’’ अलीराजपुर के लोगों के मुताबिक यह वीडियो शुक्रवार को बनाया गया था. उन्होंने कहा कि यह घटना अलीराजपुर जिले के वालपुर गांव में उस वक्त हुई, जब वहां आदिवासी त्योहार भागोरिया मनाया जा रहा था. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अलीराजपुर करीब 400 किलोमीटर दूर है.


ये भी पढ़ें-


Punjab News: लोकसभा से आज इस्तीफा देंगे आप नेता भगवंत मान, पंजाब की संगरूर सीट से हैं सांसद


बिहार में जल्द बढ़ेगी जिलों की संख्या, अब 38 की जगह हो सकते हैं 40, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिए संकेत