Bhind Alligators Dragged Child While Bathing in Chambal River: भिंड (Bhind) जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते चंबल नदी (Chambal River) के किनारे चिलौंगा घाट पर हुए हादसे में एक 10 साल का मासूम घड़ियाल का निवाला बन गया. घटना अटेर क्षेत्र के चिलौंगा गांव से लगे चिलौंगा घाट की है. यहां मासूम शिवम ओझा (Shivam Ojha) उर्फ घंसे अपने मवेशी लेकर चराने गया था. इस दौरान मवेशियों को पानी पिलाने के बाद वो चंबल नदी में नहाने उतर गया. इसी दौरान नदी में मौजूद घड़ियालों (Alligators) ने उसे अपना शिकार बना लिया और खींचकर नदी में ले गए.


नहीं चल सका शिवा का पता 
आसपास के ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने सुरपुरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची सुरपुरा थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू प्रारंभ कराया है. पांच घंटे की मशक्कत के बाद भी मासूम शिवा का कोई पता नहीं चल सका है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.  


बना रहता है जान का खतरा 
गौरतलब है कि, चंबल नदी के किनारे बसे एक दर्जन गांव खारे पानी की समस्या के चलते जलीय जीवों के बीच जान जोखिम में डालकर पानी लाते हैं. यहां पीने का पानी चौबीसों घंटे बना रहता है लेकिन जान का खतरा भी रहता है. यहां कई बार हादसे भी हो चुके हैं. यहां लोग प्रतिदिन पानी भरने के लिए घड़ियालों से भरी चंबल नदी में उतरने को मजबूर होते हैं. खबर दिखाए जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. ऐसे में आज हुई घटना ने प्रशासन की उदासीनता और अनदेखी को उजागर कर दिया है. चिलौंगा घाट जैसी घटना कभी भी दिन्नपुरा सहित पानी के संकट से जूझ रहे एक दर्जन गांव में से किसी भी गांव में घट सकती है.


ये भी पढ़ें: 


Indore News: बिजली कटने से नाराज ग्रामीणों ने लगाई सबस्टेशन में आग, अब उठा रहे हैं यह परेशानी


Indore News: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चेन स्नैचर को किया गिरफ्तार, इतनी चेन हुईं बरामद