मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय, इस दिन होगा मतदान
MP Assembly Bye Election: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी शुरू होने वाली है. चुनाव आयोग ने इसके लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. जुलाई के 10वें दिन इस सीट पर वोटिंग होगी.
Madhya Pradesh Assembly By-Election: चुनाव आयोग की तरफ से मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख तय कर ली गई है. यहां 10 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी. वहीं, 13 जुलाई को मतगणना पूरी होने के बाद नतीजों का ऐलान किया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव कराया जा रहा है.
ये हैं उपचुनाव की जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन जारी करने की तारीक- 14 जून 2024
नामांकन करने की अंतिम तिथि- 21 जून 2024
नामांकन पत्रों की जांच- 24 जून 2024
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 26 जून 2024
उपचुनाव में मतदान की तारीख- 10 जुलाई 2024
मतगणना की तारीख- 13 जुलाई 2024
कमलेश प्रताप शाह के इस्तीफे के बाद उपचुनाव
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में बीजेपी की बड़ी सेंधमारी की. कमलनाथ के करीबी कहे जाने वाले विधायक कमलेश प्रताप शाह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस छोड़ कर पत्नी-बेटी के साथ बीजेपी जॉइन कर ली. उनके इस्तीफे के बाद से अमरवाड़ा सीट खाली हो गई.
मार्च 2024 के अंत में कमलेश प्रताप शाह के साथ उनकी पत्नी और हर्रई नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह, बहन जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम भी बीजेपी में शामिल हो गईं. स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में तीनों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
कमलेश शाह के बीजेपी जॉइन करने के बाद मध्य प्रदेश में कांग्रेस के 65 विधायक बचे. दिसंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से 163 बीजेपी के पास गई थीं. वहीं, कांग्रेस को कुल 66 सीटें मिली थीं. इनमें से एक अमरवाड़ा सीट पर विधायक कमलेश प्रताप शाह ने इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में दिया था '200 पार' का नारा, लोकसभा में हुआ पूरा, हारी हुई सीटें भी जीती BJP