Ambedkar Jayanti: महू में अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रतिमा का दुग्धाभिषेक, दीपों से जन्मस्थली रोशन
Ambedkar Jayanti 2023: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पूर्व संध्या पर बाबा साहब की प्रतिमा पर दूध से स्नान कराया गया. उसके बाद फिर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की 132 जयंती पर 132 दीप भी लगाई गई.
Mhow Newsa: इंदौर जिले के महू में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा दुग्धाभिषेक किया गया. बीआर अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर 132 दीपों से उनके जन्मस्थली को रोशन किया गया है. दरअसल, शुक्रवार 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के रुप में मनाई जाती है. उनकी जन्मस्थली महू में प्रतिवर्ष बड़े ही हर्षोल्लास से यह उत्सव मनाई जाती है. इस बार भी जयंती को लेकर समाजजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
बाबा साहेब की 132 जयंती पर 132 दीप लगाई गई
भीमराव अंबेडकर की जयंती में अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी प्रतिमा पर पहुंचकर दूध से पहले प्रतिमा को स्नान कराया गया. उसके बाद फिर माल्यार्पण कर बाबा साहेब की 132 जयंती पर 132 दीप भी लगाई गई.
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के आष्टा विधानसभा प्रभारी राजेश शिरोडकर ने बताया कि अपने प्राण से स्वतंत्र भारत को एक अनूठा संविधान देने वाले दलितों के भगवान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के पवित्र पर्व 14 अप्रेल को मनाया जाएगा. जयंती के पूर्व संध्या पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा बाबा साहब भीम राव की 132 जयंती पर 132 दीप जलाए गए.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पुष्प अर्पण
बाबा साहब के द्वारा दलितों के उत्थान के लिए किए गए कार्यो को याद कर उनके जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाया जाएगा. वहीं इस मौके पर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर कैलाश जाटव जी के निर्देशानुसार सिहोर जिलाध्यक्ष माधो सिंह आजाद, आष्टा विधानसभा प्रभारी राजेश शिरोडकर सह प्रभारी दिनेश विनोदीया और मंडल प्रभारी मनोहर सिंह मालवी मोजूद रहे.
गौरतलब है की बाबा साहब की जन्मस्थली महू में इस बार जयंती में शामिल होकर पुष्प अर्पण करने वालो में प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महू विधायक सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, सहित उत्तरप्रदेश के समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता को लंबी फेहरिस्त है.
ये भी पढ़ें- Asad Ahmed Encounter: मध्य प्रदेश के खरगोन पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- 'फेक एनकाउंटर का उत्तम प्रदेश बन गया है यूपी'