Mrs Universe 2022: भोपाल की बहू ने साउथ कोरिया में जीता 'मिसेज यूनिवर्स जॉय' का ताज, इन महिलाओं की करना चाहती हैं मदद
MP News: भोपाल की बहू अमृता त्रिपाठी ने साउथ कोरिया में मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रजेंट किया है. 33 साल की अमृता ने मिसेज यूनिवर्स जॉय का खिताब अपने नाम किया है.
Bhopal News: मिस यूनिवर्स की तर्ज पर आयोजित होने वाली 'मिसेज यूनिवर्स जॉय' (MRS Universe 2022) कॉन्टेस्ट में भारत (India) का प्रतिनिधित्व करते हुए भोपाल (Bhopal) की बहू अमृता त्रिपाठी (Amrita Tripathi) ने यह खिताब जीता है. इस प्रतियोगिता का फाइनल साउथ कोरिया (South Korea) में आयोजित किया गया था. इसमें भाग लेते हुए 33 साल की अमृता त्रिपाठी ने 'मिसेज यूनिवर्स जॉय' खिताब अपने नाम किया.
अमृता त्रिपाठी इससे पहले 2022 में 'मिसेज इंडिया' का क्राउन हासिल कर चुकी हैं. खिताब जीतकर भोपाल लौटीं अमृता ने एबीपी से कहा कि वे बहुत खुश हैं और उनका बहुत बड़ा सपना पूरा हो गया है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके जानने वालों सहित भोपाल निवासियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. अमृता ने बताया कॉन्टेस्ट के दौरान हम सभी पार्टिसिपेंट्स वॉर मेमोरियल देखने गए. वहां साउथ कोरिया की आजादी से जुड़े वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, लेटर और क्रांतिकारियों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं.
अपने शहर की महिलाओं की करना चाहती हूं मदद
अमृता ने बताया, ''मैंने वहां देखा कि साल 1950 में भारत द्वारा साउथ कोरिया में 350 डॉक्टरों को लड़ाई में घायल सैनिकों की देखभाल के लिए भेजा गया था. वहां तिरंगा देखा तो इमोशनल हो गई. इतना कहना चाहूंगी कि वहां के लोगों को उनके देश, परंपरा, पहनावा और भाषा से बहुत लगाव है. एक हाउस वाइफ से मिसेज यूनिवर्स तक का सफर आसान नहीं था. लेकिन आत्मविश्वास ने ही मुझे यहां तक पहुंचाया. मैं अब अपने शहर की महिलाओं की मदद करना चाहती हूं. मैं उन सभी महिलाओं की मदद करना चाहती हूं जो टैलेंटेड होती हैं. लेकिन आत्मविश्वास नहीं होने के कारण पीछे रह जाती हैं.''