Indore News: पिता के साथ शराब पीते वक्त बाप-बेटे में विवाद इतना बढ़ा कि बेटे ने पिता पर ईंट से वार कर दिया. इस वारदात में पिता बुरी तरह घायल हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन की मौत हो गई. पुलिस (Indore Police) ने इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए हत्यारे बेटे को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
मामूली बात पर कर दी हत्या
एमजी रोड थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि घटना इसी इलाके के अहिल्या मार्ग की है. यहां रहने वाले 60 वर्षीय सुनील नामक व्यक्ति शनिवार को रात के वक्त जब अपने बेटे के साथ शराब पी रहे थे. उसी दौरान हुए विवाद के बाद बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से लात-घुसा मारकर पिटाई की थी. पिटाई के दौरान ईट से भी सिर पर हमला कर दिया था. इसके बाद गंभीर अवस्था में 60 वर्षीय सुनील को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान रविवार को सुनील की मौत हो गई. घटना में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी बेटे हितेश की तलाश शुरू कर दी थी.
24 घण्टे के भीतर आरोपी चढ़ा हत्थे
पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार जुटी हुई थी. इसी बीच आरोपी को भंडारी ब्रिज के पास से 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दोनों बाप और बेटे शराब पी रहे थे. शराब पीते वक्त ही छोटी सी बात पर पिता ने हितेश को चांटा मार कर धक्का दे दिया था. इसके बाद शराब के नशे में हितेश ने अपने पिता की हत्या कर दी.
अकसर होती थी बाप-बेटा में लड़ाई
गौरतलब है कि बाप बेटे दोनों शराब पीने के आदि थे. आए दिन शराब पीने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ करता था. घटना के दौरान भी आरोपी की मां ने समझाने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों के नहीं मानने पर मां अपने परिजन के यहां चली गई. इसी दौरान बेटे ने अपने पिता को घायल किया. बेटे की हरकत से आजिज आ चुकी मां ने ही इस कलयुगी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ेंः Ujjain: उज्जैन संभाग के इन जिलों में कंजर गिरोह का प्रभाव, क्या अपराध के ग्राफ में कमी लाएगी 'ऑपरेशन मुख्यधारा'?