Elderly did unnatural act with Baby Girl in Bhopal: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में तीन वर्षीय बच्ची के साथ, एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा कथित रूप से अप्राकृतिक कृत्य (Unnatural Act) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है. इस संबंध में अशोका गार्डन पुलिस (Ashoka Garden Police) थाना प्रभारी (Station Incharge) आलोक श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि, यह घटना बुधवार को अशोका गार्डन थाना इलाके में हुई.
उन्होंने बताया कि, "शिकायत (Complaint) के मुताबिक जब बच्ची (Baby Child) अपने घर के बाहर खेल रही थी, उसी समय मोहल्ले में रहने वाला 59 वर्षीय आरोपी टॉफी देने का लालच देकर उसे पास के ही बंद पड़े एक ठेले के पास ले गया. जहां उसने ठेले की आड़ में उससे अप्राकृतिक कृत्य करने लगा."
MP News: इंदौर में CBI ने गैस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
श्रीवास्तव ने बताया कि, "इसी बीच वहां से गुजर रही गायत्री भास्कर (30) नाम की महिला ने उसे देख लिया और हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां पर कुछ अन्य लोग भी इकट्ठा हो गये. उन्होंने कहा कि, एकत्र लोगों में शामिल एक अन्य महिला विजया पाटिल (करीब 30) ने डायल 100 (Dial 100) पर पुलिस (Police) को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और पीड़ित बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने गायत्री और विजया को उनके इस कार्य के लिए सम्मानित (Honored) भी किया है.
श्रीवास्तव ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ भादंवि (Indian Penal Code) की धारा 363, 376, 377 और पॉक्सो अधिनियम (POCSO ACT) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि, "यह आरोपी पहले भी कथित तौर पर दो-तीन बार मोहल्ले में नाबालिग बच्चियों (Minor Girls) के साथ इस प्रकार की हरकत कर चुका है, लेकिन परिजनों ने लोक लाज के डर से थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी.
यह भी पढ़ें:
Judge पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर इस्तीफा देने वाली महिला जज 8 साल बाद नौकरी पर बहाल, SC ने दी राहत