Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां लड़कियों के सिगरेट पीने से एक बुजुर्ग को इतना गुस्सा आया कि, उन्होंने एक कैफे को आग के हवाले कर दिया. मामले में रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. नाराज बुजुर्ग ने बाद में पुलिस को बताया कि, कैफे पर अक्सर लड़कियां खड़ी होकर सिगरेट पिया करती थी और उसे लड़कियों का सिगरेट पीना पसंद नहीं है.
वह इस बात को कई दिनों से देख रहा था कि यहां पर लड़कियां आती हैं सिगरेट खरीदती हैं और यही खड़े होकर सिगरेट भी पीती हैं. सार्वजनिक तौर पर लड़कियों के सिगरेट पीने से उसे आपत्ति थी और इसी बात के चलते उसने सोचा कि ना बांस रहेगा और ना बांसुरी बजेगी. यही सोचकर उसने कैफे में आग लगा दी, ताकि यहां पर लड़कियां आकर सिगरेट ना पी सकें.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक शख्स को लड़कियों का सिगरेट पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं था और जब वह कैफे में उन्हें ऐसा करते देखता तो उसे गुस्सा आती थी. इसलिए उसने कैफे को ही आग के हवाले कर दिया. यह मामला इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित स्काई कॉर्पोरेट के पास बने कैफे का है. आग लगने का मामला सामने आने के बाद कैफे संचालक शुभम चौधरी ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाते हुए नजर आया. इसके बाद उसने इसकी शिकायत लसूड़िया पुलिस से की.
आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म
इस मामले में थाना प्रभारी तारे सोनी ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी विजय माठे ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया. उसने कहा कि उसे लड़कियों का यूं खड़े होकर सिगरेट पीना पसंद नहीं है, इसलिए उसने कैफे में आग लगा दी.