Indore Apprenticeship Fair: इंदौर के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, आज से शुरू हो रहा है अप्रेन्टिसशिप मेला, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
Indore News: बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन कर रहा है. इस मेले के जरिए 20 कंपनियों में 400 पदों पर भर्ती की जाएगी.
![Indore Apprenticeship Fair: इंदौर के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, आज से शुरू हो रहा है अप्रेन्टिसशिप मेला, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन Madhya Pradesh, Apprenticeship fair is starting in Indore from today, know the registration process and eligibility ANN Indore Apprenticeship Fair: इंदौर के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर, आज से शुरू हो रहा है अप्रेन्टिसशिप मेला, जानिए कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/27682acf6f03b7adc961dc4a5c7c7cda_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंदौर: अगर आप बेरोजगार हैं और आपको रोजगार कि जरूरत है तो यह खबर आप के लिए है. दरअसल शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर (Inore) में अप्रेन्टिसशिप (Apprenticeship) मेले का आयोजन हो रहा है. ये मेला 21अप्रैल गुरुवार से शुरू हो रहा है. गौरतलब है कि अप्रेन्टिसशिप मेले के जरिए इंदौर और पीथमपुर की 20 कंपनियों में लगभग 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.
अप्रेन्टिसशिप मेले में ये लोग हो सकते हैं शामिल
दरअसल युवाओं को उनकी योग्यता एवं क्षमता के अनुरूप निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक वेतन पर रोजगार दिलाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जिला प्रशासन के निर्देशन में गुरुवार को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में 10वी, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं.
अप्रेन्टिसशिप मेले शामिल होने के लिए एलिजिबिलिटी
मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 33 वर्ष होना चाहिए. जो अभ्यर्थी मेले में भाग लेना चाहते हैं. वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं. मेले में अप्रेन्टिसशिप के लिए भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों की शर्तों अनुसार की जाएगी. रोजगार मेले में सेलेक्ट होने वालों को प्रतिमाह 08 से लेकर 15 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी. इसके बाद अलग से भत्ता दिया जाएगा. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद योग्यता के अनुसार उनकी सैलरी भी बढ़ाकर दी जाएगी.
बता दे कि इसके पहले भी रोजगार कार्यालय द्वारा ढक्कन वाला कुआ स्थित ग्रामीण हाट बाजार में मेले का आयोजन कर सैकड़ों बच्चों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलवाया गया था.
ये भी पढ़ें
MP News: लिव-इन रिलेशनशिप पर एमपी हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- यौन अपराधों को मिल रहा है बढ़ावा
उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर बैन पर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आगे आईं उमा भारती, मध्य प्रदेश के लिए की यह मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)