Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आर्मी हवलदार की पत्नी ने घर के पास पेड़ पर फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के जो कारण सामने आए हैं उसके अनुसार तीन महीने का बच्चा तीन दिन से दूध नहीं पी रहा था, जिसे लेकर महिला परेशान थी और उसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार बिहार निवासी राजीव कुमार भोपाल के ईएमई सेंटर बैरागढ़ में नायब हवलदार के पद पर तैनात हैं और अपने परिवार के साथ एयरपोर्ट रोड स्थित मकान में रहते हैं.
वहीं बीती रात 11.30 बजे राजीव कुमार की 32 वर्षीय पत्नी ममता का शव घर के पास पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. बताया जा रहा है कि पति राजीव कुमार मंगलवार रात अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. सास और साली ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि, ममता दिखाई नहीं दे रही है और बच्चा अकेला है. इस बीच राजीव कुमार घर लौटे और ममता को ढूंढने लगे. इस दौरान 11.30 बजे घर के पास एक पेड़ पर ममता का शव झूलता मिला.
पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
इधर मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि, कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि, वह लंबे समय से अपने तीन महीने के बच्चे को लेकर परेशान थी. बताया जा रहा है उसका बच्चा कई दिनों से दूध नहीं पी रहा था, जिससे वह ज्यादा परेशान हो गई थी. इसी परेशानी को लेकर संभवत: उसने आत्महत्या की है.
साढ़े आठ साल बाद हुआ बच्चा
राजीव कुमार के अनुसार शादी के साढ़े आठ साल बाद उन्हें टेस्ट ट्यूब से बेटा हुआ था, लेकिन वह दूध नहीं पी रहा था. दो-तीन दिन से टॉयलेट भी नहीं कर रहा था, जिससे ममता बहुत परेशान थी. इधर ममता की डिलीवरी होने के बाद उसकी सास और साली भी साथ रह रहीं हैं. ममता सात बजे घर से निकली. मां और बहन के तलाशने के बाद जब वह नहीं मिली तो मुझे फोन कर बताया. रात करीब 10 बजे मैं घर पहुंचा और खोजने लगा, तब 11.30 बजे घर के पास पेड़ पर फंदे से उसका शव लटकते हुए मिला.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: 'जब अच्छे लोग सरकार चलाते हैं तो भगवान खुश होते हैं', दिग्विजय सिंह के बयान पर CM का पलटवार