Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजनीतिक पिच पर इन दिनों जमकर बल्लेबाजी हो रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही 'क्लीन स्वीप' से छक्के लगाने यानी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में विरोधी पक्ष का सूपड़ा साफ करने का का दावा कर रही है. 'क्लीन स्वीप' की बात सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. वहीं इसका जवाब भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिया. दरअसल, सीएम चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "मन बहलाने के लिए राहुल का ख्याल अच्छा है. मैं लिखकर दे सकता हूं कि बीजेपी 2023 के विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप करेगी."


यहां बता दें कि मध्य प्रदेश में 2023 के अंत में नई सरकार के गठन के लिए चुनाव होना है. नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में ही होना है, इसलिए दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. क्रिकेट की पिच पर 'स्वीप' बड़ा ही प्रचलित शब्द है, लेकिन राजनीति की पिच पर विरोधी के खिलाफ 'क्लीन स्वीप' की बात हो रही है.


राहुल गांधी ने पहले की 'क्लीन स्वीप' की बात
मध्य प्रदेश के चुनाव के संदर्भ में 'क्लीन स्वीप' की बात सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की. राहुल गांधी ने दिल्ली में अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि,"मैं एक बात आपको लिखकर दे देता हूं. कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनाव को 'क्लीन स्वीप' करेगी. वहां बीजेपी दिखाई नहीं देगी. वहां तूफान आया हुआ है. मध्य प्रदेश में हर व्यक्ति जानता हैं कि बीजेपी ने सरकार को चोरी करके और पैसे देकर बनाया है. पूरा प्रदेश गुस्से में है."


सीएम शिवराज ने किया पलटवार
राहुल गांधी के इस दावे के जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी की जीत का दावा किया और बीजेपी के पक्ष में 'क्लीन स्वीप' की बात कह डाली. राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राजनीतिक जानकार कहते हैं कि अब आने वाले दिनों में ऐसी बयानबाजी, घात-प्रतिघात और नेताओं पर निजी हमले बीजेपी और कांग्रेस के बीच में जमकर होने वाले हैं. माना जा रहा है कि राजनीति की पिच पर ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी अब खूब देखने को मिलेगी.



ये भी पढ़ें


Wildlife in MP: वाइल्ड लाइफ के लिए 'स्वर्ग' है मध्य प्रदेश, टाइगर सहित इन जानवरों के स्टेट का मिला है दर्जा