भोपाल: भोपाल में वेबसीरीज आश्रम की शूटिंग पर जमकर बवाल मचा हुआ है. पक्ष-विपक्ष के नेता इस पर लगातार बयानबाजी करते हुए नजर आ रहें हैं. हाल ही में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस पर बयान देते हुए कहा कि इस वेबसीरीज का नाम आश्रम ही क्यों रखा जा रहा है. किसी और धर्म पर इसका नाम रख कर देखिये फिर समझ में आएगा. ऐसा काम न किया जाए जिससे दिक्कत हो और विवाद की स्थिति बने.
नरोत्तम मिश्रा हालांकि जो विवाद हुआ है उसे गलत मानते हैं. इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि आगे जो भी कार्रवाही होती है वो की जाएगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लेकिन जो गलती आप लोग इस वेबसीरीज का नाम रख कर रहे हैं उस पर भी विचार किया जाए.
उधर कांग्रेस का कहना है की एक तरफ़ फ़िल्म वालों को शूटिंग के नाम पर पॉलिसी बना कर बुलाते हो फिर अपने लोगों से हंगामा करवाते हो, सरकार साफ़ करे चाहती क्या है.
प्रशासन से लेनी होगी अनुमती
गृहमंत्री ने कहा आश्रम वेबसीरीज पर सरकार नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है. आपत्तिजनक अगर कोई भी सीन है या किसी धर्म की आत्मा को ठेस पहुंचने वाले कोई विचार है तो शूटिंग से पहले प्रशासन को स्टोरी कि स्क्रिप्ट दिखानी होगी उसके बाद अनुमति लेकर ही उसकी शुरुवात करें.
उन्होंने कहा कि आप लोग हमारे मध्यप्रदेश में शूटिंग करने आए हैं आपका स्वागत है लेकिन आपत्तिजनक चीज़ें नहीं देखी जाएंगी. साथ ही बोले कि यदि किसी को भी आपत्तिजनक महसूस होता है तो वे शासन से शिकायत कर सकते हैं.
Punjab: कांग्रेस सांसद Manish Tewari ने दिखाए बगावती तेवर, हरीश रावत पर लगाए गंभीर आरोप