MP Assembly Budget Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने 3 जुलाई को अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था. बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर था. कांग्रेस पार्टी ने बजट को जनविरोधी बताया था. वहीं, सत्ता पक्ष का कहना है कि यह बजट प्रदेश के विकास को गति देगा.


बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का शुक्रवार को पांचवें दिन भी हंगामेदार रहा. सदन में सभी विधेयक पारित होने के बाद अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान हंगामा हो गया.


पान मसाला दुकानों का रजिस्ट्रेशन 
विधानसभा में मध्य प्रदेश माल एवं सेवा कर संशोधन विधेयक 2024 पारित किया गया. इस एक्ट में पान मसाला की दुकानों का रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है. ऐसा नहीं करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है. इसी तरह गोवंश वध विधेयक पर भी सदन में हंगामा हुआ. विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने कहा कि सदन के बाहर सभी धर्मों की एक बैठक बुलाई जाए और गौ माता के महत्व को समझाया जाए.


बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू से हुआ. इस सत्र में मोहन सरकार ने बुधवार को वर्ष 2024-25 के लिए पहला बजट पेश किया था.


ये भी पढ़ें: MP News: गुना में जनता की परेशानी को लेकर कलेक्टर पर भड़के सिंधिया, जानें क्या कहा?