MP Election Candidate Net Worth: सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से अब चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनमें मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम शर्मा मस्तान के बीच होने की पूरी संभावना है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करोड़ों की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं, वहीं उनके मुख्य प्रतिद्वंदी विक्रम शर्मा मस्तान का मोबाइल भी लोन पर है. 


सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से इस बार कांग्रेस ने हनुमान का किरदार निभाने वाले कलाकार विक्रम शर्मा मस्तान को मैदान में उतारा है. विक्रम शर्मा मस्तान ने अपने एफिडेविट में बताया है कि उनके ऊपर मोबाइल के अलावा वाहन का भी लाखों रुपये का लोन है. विक्रम मस्तान पर लगभग 10 लाख रुपए का लोन है. दूसरी तरफ उनके पास लगभग 48 हजार की नगदी हाथ में है, इतनी ही नगदी उनकी पत्नी के पास भी है. विक्रम शर्मा और उनकी पत्नी के पास यदि चल संपत्ति की बात की जाए तो वह 31 लाख रुपए के आस पास है. 


विक्रम मस्तान के पास इतनी है अचल संपत्ति
कांग्रेस उम्मीदवार और फिल्म एक्टर विक्रम मस्तान के पास 10 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 21 लाख रुपए की चल संपत्ति बताई गई है. इसी प्रकार अचल संपत्ति के बारे में यह विवरण दिया गया है कि विक्रम शर्मा के पास 67 लाख 68 हजार रुपए की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के पास 34 लाख 44 हजार से ज्यादा की अचल संपत्ति है. इस प्रकार दोनों के पास मिलकर एक करोड़ के आसपास के कीमत की अचल संपत्ति है.


सीएम की तुलना में विक्रम की आर्थिक स्थिति कमजोर
बुधनी विधानसभा सीट का फैसला तो आम मतदाता करेंगे, मगर एफिडेविट के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तुलना में कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम शर्मा की आर्थिक स्थिति कमजोर है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास जहां एक करोड़ 11 लाख रुपए की चल संपत्ति है, तो वहीं उनकी पत्नी के नाम पर एक करोड़ 9 लाख रुपये से अधिक कीमत की चल संपत्ति है. इसी प्रकार अचल संपत्ति की बात की जाए तो मुख्यमंत्री के पास 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर 4 करोड़ 32 लाख रुपए की अचल संपत्ति है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: नामांकन के आखिरी दिन उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, सीएम के जिले में कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन