Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress) नेता अरुण (Arun Yadav ) यादव ने एलान किया है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद  जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करेगी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा आखिरकार जातिगत जनगणना के आंकड़े सरकार क्यों नहीं बता रही है? इससे संघ और बीजेपी (BJP) की नीयत साफ जाहिर हो रही है." कांग्रेस की सीएम चेहरे से जुड़े पत्रकारों के सवाल पर अरुण यादव ने साफ किया कि दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) भी कह चुके हैं कि कमलनाथ (Kamal Nath) के नेतृत्व में ही कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.


महाकौशल (Mahakoshal) और बुंदेलखंड (Bundelkhand) के प्रभारी बनाए गए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने बुधवार को जबलपुर (Jabalpur) में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी देते हुए अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव के आते ही बीजेपी को आम जनता की याद आने लगती है. बीजेपी केवल आदिवासियों के वोट लेने के फार्मूले पर काम करती है.


अरुण यादव ने  की जातिगत जनगणना की पैरवी
उन्होंने कहा कि चुनाव देखकर बीजेपी को आदिवासियों की याद आने लगती है, जबकि कांग्रेस के साथ प्रदेश के आदिवासी वोटर हमेशा से रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाकौशल और विन्ध के आदिवासी क्षेत्र में कांग्रेस 2018 से भी अच्छा परफॉर्मेंस इस बार करने जा रही है. ओबीसी आरक्षण के सवाल पर अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आकर आरक्षण बढ़ाएगी. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने जबलपुर में जातिगत जनगणना की पैरवी करते हुए कहा "जिसकी जितनी आबादी होती है, उसे उतना ही हक मिलना चाहिए." अरुण यादव ने सवाल किया बीजेपी सरकार बताए कि आखिर क्यों जातिगत जनगणना के आंकड़े नहीं जारी रही है. 


संघ और बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि आंकड़े ना बताने से संघ और बीजेपी की नियत साफ तौर पर दिख रही है. उन्होंने कहा "साल 2023 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए जाएंगे." सामाजिक संगठनों और छोटी सियासी दलों के चुनावी गठबंधन पर अरुण यादव ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ सभी से लगातार चर्चा कर रहे हैं. सारे संगठन और दल से कांग्रेस संपर्क में हैं.


MP Politics: नारी सम्मान योजना से बीजेपी की लाडली लक्ष्मी योजना को जवाब देगी कांग्रेस, इस दिन से चलाएगी अभियान