MP Election 2023: मतगणना के पहले भोपाल में 28 नवंबर को लगेगा कांग्रेस प्रत्याशियों का जमावड़ा, जानिए क्या है वजह
MP Election: मतगणना के पहले कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों के साथ-साथ दो अनुभवी चुनावी एजेंट्स को ट्रेनिंग देने की योजना तैयार की है. इनको 28 नवंबर को भोपाल में ट्रेनिंग दी जाएगी.
![MP Election 2023: मतगणना के पहले भोपाल में 28 नवंबर को लगेगा कांग्रेस प्रत्याशियों का जमावड़ा, जानिए क्या है वजह Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Before counting of votes gathering of Congress candidates will held in Bhopal on 28th November Ann MP Election 2023: मतगणना के पहले भोपाल में 28 नवंबर को लगेगा कांग्रेस प्रत्याशियों का जमावड़ा, जानिए क्या है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/f119ebedd8fb26515887d20127af1b3c1671357375068555_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Assembly Election: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee) ने अपने प्रत्याशियों और उनके चुनावी एजेंट को 28 नवंबर को भोपाल तलब किया है. यहां पर मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण दो चरणों में होगा. मध्य प्रदेश के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को पत्र भेज दिया गया है. इस बार मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस भी मतगणना को लेकर काफी सतर्कता बरत रही है.
मतगणना के पहले कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों के साथ-साथ दो अनुभवी चुनावी एजेंटों को प्रशिक्षण देने की कार्य योजना तैयार की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मकसूद अली ने बताया कि 28 नवंबर को भोपाल (Bhopal) में प्रशिक्षण दिया जाएगा. कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी के मुताबिक, उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें उल्लेख किया गया है कि दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा. इनमें पहला चरण सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 तक रहेगा, जबकि दूसरे चरण में 2:30 बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
कांग्रेस कमेटी में किया गया ये उल्लेख
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि जो एजेंट विधिक संबंधी कार्रवाई में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा सकते हैं, ऐसे एजेंटों को प्रत्याशी अपने साथ लेकर भोपाल पहुंचे. मतगणना के दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है. ऐसी स्थिति में प्रत्याशियों और उनके एजेंट को क्या करना चाहिए? इस संबंध में भी प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी जाएगी. यह भी बताया जाएगा कि प्रत्याशी और उनके प्रशिक्षण लेने वाले एजेंट अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के एजेंट को भी मतगणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जानकारी देंगे.
राजनीतिक दलों के कई उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे प्रत्याशियों और पहली बार काउंटिंग में जाने वाले एजेंट को प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है. बीजेपी की ओर से भी इस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हालांकि अभी बीजेपी की ओर से विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.
MP News: आस्था या अंधविश्वास! शहडोल जिले में इलाज के नाम पर मासूम को गर्म सलाखों से 51 बार दागा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)