MP Election 2023: बीजेपी में बगावत के सुर! जबलपुर में इस नेता ने लिया निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला
MP Election 2023 News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. हालांकि टिकट नहीं मिलने पर कई उम्मीदवारों ने खुलकर बगावत करना शुरू कर दिया है.
MP BJP Candidate List 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी में असंतोष और बगावत थमने का नाम नहीं ले रहा है. जबलपुर में पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू के इस्तीफा के बाद अब नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने चुनाव लड़ने की ठानी है. नामांकन जमा करते हुए कमलेश अग्रवाल ने कहा कि जनता की राय पर वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
बताते चलें कि जबलपुर की उत्तर मध्य विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा विवाद सामने आ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की बेहद करीबी अभिलाष पांडेय को यहां से टिकट मिलने के बाद पार्टी में खुलकर बगावत सामने आई. सबसे पहले पार्टी के संभागीय दफ्तर में नाराज कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह यादव के सामने हंगामा किया. साल 2018 के चुनाव में पार्टी से बगावत करके मैदान में उतरने वाले धीरज पटेरिया के समर्थकों ने सबसे ज्यादा हंगामा मचाया. धीरज ने उस चुनाव में 30 हजार से अधिक वोट लेकर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार शरद जैन को चुनाव हरवा दिया था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था और तकरीबन एक साल पहले फिर उनकी बीजेपी में वापसी हो गई.
बीजेपी के बड़े नेता कर रहे थे टिकट के लिए दावेदारी
धीरज पटेरिया लगातार यह दावा करते रहे कि पार्टी ने उन्हें उत्तर मध्य विधानसभा सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया है. इस सीट पर धीरज पटेरिया के अलावा पूर्व मंत्री शरद जैन नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल और पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू भी बड़े दावेदारों के रुप में सामने आए थे. अभिलाष पांडे के नाम की घोषणा होते ही यहां पर खुलकर असंतोष सामने आने लगा. धीरज पटेरिया को तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से व्यक्तिगत मुलाकात के बाद मना लिया गया, लेकिन इसी विवाद के चलते रविवार (29 अक्टूबर) को पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
कमलेश अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन
अब उत्तर-मध्य सीट से एक अन्य दावेदार और नगर निगम में बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने भी बगावत का बिगुल बजा दिया है. कमलेश अग्रवाल ने सोमवार (30 अक्टूबर) को अपना नामांकन दाखिल करते हुए दावा किया कि पार्टी उन्हें नाम वापसी के पहले एबी फॉर्म दे देगी. यदि इसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह जनता की राय लेकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरेंगे. कहा जा रहा है कि कमलेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी अपना नामांकन दाखिल किया है. हालांकि जानकार कहते हैं कि तकनीकी रूप से कमलेश अग्रवाल का भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में जमा नामांकन खारिज हो जाएगा. निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख तक एबी फॉर्म भी सबमिट करना अनिवार्य होता है.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election: कितनी संपत्ति के मालिक हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान? हलफनामे में दी जानकारी