Watch: चुनाव के बाद पहली बार बुधनी पहुंचे सीएम, बारिश में छाता लगाकर साधना सिंह ने सुना शिवराज सिंह चौहान का भाषण
MP Politics: बुधनी में एक सभा को संबोधित करने पहुंच सीएम शिवराज सिंह चौहान का अलग रूप देखने को मिला है. वह मंच से संबोधित करने के बाद वहां से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए.
![Watch: चुनाव के बाद पहली बार बुधनी पहुंचे सीएम, बारिश में छाता लगाकर साधना सिंह ने सुना शिवराज सिंह चौहान का भाषण Madhya Pradesh Assembly Election 2023 CM Shivraj Singh Chouhan Budhni after MP Assembly Election 2023 ann Watch: चुनाव के बाद पहली बार बुधनी पहुंचे सीएम, बारिश में छाता लगाकर साधना सिंह ने सुना शिवराज सिंह चौहान का भाषण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/c59996bcde98be8b48de8af37d0adf3b1701097249595651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव मतदान के बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पारंपरिक विधानसभा क्षेत्र बुधनी के शाहगंज पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. शिवराज सिंह चौहान सीएम बनने के बाद बुधनी से चौथी बार बीजेपी के प्रत्याशी बने हैं. हर बार की तरह इस बार भी सीएम शिवराज सिंह चौहान नामांकन जमा करने के बाद प्रचार-प्रसार के लिए नहीं पहुंचे और कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रचार की जिम्मेदारी सौंप दी थी.
मतदान वाले दिन के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सोमवार (27 नवंबर) को शाहगंज पहुंचे. शाहगंज में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान भी पहुंचीं. खास बात यह रही कि कार्यक्रम के दौरान बारिश हो रही थी. कार्यक्रम के दौरान पत्नी साधना सिंह चौहान ने पति शिवराज सिंह चौहान का संबोधन छाता लगाकर सुना.
'देश देखेगा बुधनी विधानसभा का परिणाम'
सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के संबोधन के दौरान हंसी मजाक के मूड में नजर आए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अद्भुत हैं. सीएम ने कहा कि यही एकमात्र क्षेत्र ऐसा होगा जहां उम्मीदवार केवल फार्म भरने आता है और वोट डालने आता है. ये कही नहीं होता, उम्मीदवार एकाध दिन तो आते ही हैं. जो चुनाव लड़ता है वो जनता के बीच जाते ही हैं, लेकिन आप सभी ने कह दिया था कि इधर देखना मत, बस आप तो वोट डालने ही आना. आप सभी ने शिवराज बनकर चुनाव लड़ा है और मुझे पूरा विश्वास है आप सभी की मेहनत से इस बार बुधनी विधानसभा का आशीर्वाद ऐसा मिलेगा कि सारा देश देखेगा. परिश्रम की पराकाष्ठा आप सभी ने की है.
'सभी ने शिवराज बन लड़ा चुनाव'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सभी लोगों पर एक महीने का दायित्व रहता है, उसके बाद पांच साल तक बेहतर से बेहतर करने की कोशिश करुंगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया. कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप सबने शिवराज बनकर चुनाव लड़ा है और मुझे पूरा विश्वास है आप सबकी मेहनत से इस बार बुधनी विधानसभा का आशीर्वाद ऐसा मिलेगा की सारा देश देखेगा. कार्यक्रम को विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया.
मंच से उतर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे सीएम
बुधनी में संबोधन के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान का अलग रुप देखने को मिला. जब वह मंच से संबोधन के बाद, वहां से उतरकर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अच्छा नहीं लग रहा है मंच पर. आज तो हाथ मिलाने का दिन है, फोटो खिंचाने का दिन है, साथ मिलकर खाना खाने का दिन है. यह कहकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे.
ये भी पढ़ें:
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)