MP BJP Candidate List 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का सोमवार (30 अक्टूबर) को आखिरी दिन है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई 230 विधानसभा प्रत्याशियों की सूची में पहली बार बदलाव किया गया है. बीजेपी ने बालाघाट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मौसम की जगह उनके पिता गौरशंकर बिसेन को पार्टी का बी फार्म दिया है. हालांकि मौसम ने भी अपना फार्म जमा किया है. 


जिसके बाद इस सीट से गौरीशंकस बिसेन का बीजेपी का अधिकृत प्रत्याशी बनने का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, बीजेपी ने मध्य प्रदेश के बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 111 से पहले प्रदेश सरकार में मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन को पार्टी की उम्मीदवार बनाया था. वहीं नामांकन करने की आखिरी तारीख को पार्टी ने अपना फैसला बदलते हुए, दोबारा गौरीशंकर बिसेन को पार्टी उम्मीदवार बनाने का एलान किया है. बीजेपी आलाकमान ने इसके लिए बाकायदा को गौरीशंकर बिसेन को पार्टी की तरफ से एबी फॉर्म भी जारी कर दिया है. 


अब गौरीशंकर ही अधिकृत प्रत्याशी
बता दें, बीजेपी द्वारा 21 अक्टूबर को जारी की गई सूची में बालाघाट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम को अधिकृत प्रत्याशी बनाया था. लेकिन इस सीट से 26 अक्टूबर को गौरीशंकर बिसेन ने अपना नामांकन फार्म जमा किया था, जिसकी वजह गौरीशंकर बिसेन ने बेटी मौसम बिसेन की तबीयत खराब होना बताया था. इधर अब बीजेपी ने गौरीशंकर बिसेन को ही अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. गौरीशंकर बिसेन को पार्टी का बी फार्म भी उपलब्ध करा दिया है. इधर सुरक्षा की दृष्टि से बेटी मौसम ने भी अपना नामांकन फार्म जमा किया है. बेटी मौसम ने कहा कि इस सीट से अधिकृत प्रत्याशी गौरशंकर चतुर्भुज बिसेन ही बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे. स्वास्थ्य कारणों के चलते मैंने चुनाव लडऩे से मना कर दिया है. 


गौरीशंकर बिसेन तीन यहां से बन चुके हैं विधायक
बालाघाट सीट से वर्तमान में गौरीशंकर बिसेन ही विधायक हैं. वह इस सीट से लगातार तीन बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यहां से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुभा मुंजारे को हराया था. इस बार अनुभा मुंजारे ने पाला बदल लिया है और कांग्रेस के टिकट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगी. बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इससे पहले बेटी मौसम बिसेन की तबीयत खराभ होने के कारण वह नामांक नहीं कर पाई थीं, जिसके कारण बैकअप के तौर गौरीशंकर बिसेन निर्दल उम्मीदवार के रुप में नामांकन दाखिल किया था. हालांकि आखिरी दिन बीजेपी ने उनके नाम एबी फॉर्म जारी कर दिया. 


कल नामांकन पत्रों की जांच, 2 नवंबर तक वापसी
इधर निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन फार्म की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है, इसके बाद पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरणा में मतदान होगा, जबकि मतों की गणना 3 दिसंबर को की जाएगी.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा, बोले- बनेगी कांग्रेस की सरकार