Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा में प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये इछावर विधानसभा में 7 बार विधायक रहे, बावजूद इछावर की जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है. विधानसभा क्षेत्र में सड़क, नाली, पानी और सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. 


कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने दावा किया कि क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से बीजेपी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. गांव-गांव में सड़कों और नालियों के निर्माण नहीं होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं. सोयाबीन की फसल खराब हुई थी, लेकिन किसानों को वह न मुआवजा दिला पाए और न ही बीमे की राशि. किसानों में भी बीजेपी के वर्तमान विधायक को लेकर आक्रोश है. कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक पटेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम रत्नाखेड़ी, सोहनछापरी, अमामाय, सेमलघाटा, देहरिया खुर्द, खुरानिया, भंडेली, चैनपुरा, नापली और खेड़ली आदि में जनसंपर्क किया. 


'प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की बहुमत की सरकार'
इस दौरान पटेल ने कहा कि क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी जनता के कार्य करने में आलसी है, जिससे इछावर क्षेत्र विकास की रफ्तार में पिछड़ गया है. यहां का किसान परेशान है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. आगामी दिनों में प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने वाली है, नोटों के बदले सरकार खरीदने वालों को जनता बेरोजगार करने वाली है.


'जॉब के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि बीजेपी के प्रति क्षेत्र में जनता में आक्रोश है. जनता कहती है कि 15 वर्षों से ज्यादा समय से बीजेपी की सरकार है, लेकिन यहां के लोग बेरोजगार हैं. कंपनियों में उन्हें जॉब नहीं मिलती है. जॉब पाने के लिए लाखों की रिश्वत देनी पड़ती है. हर बार बीजेपी वाले कहते है रोड बना देंगे, लेकिन जर्जर सड़कों का जाल इछावर क्षेत्र में व्याप्त है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: जब BJP को देख दिग्विजय सिंह को आई फिल्म शोले की याद, बोले- 'मुद्दा जय-वीरू या गब्बर सिंह का नहीं...'