MP Election 2023: कमलनाथ के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, बोले- 'कांग्रेस का घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने लायक'
MP Elections 2023: बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने जो भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, लेकिन हमने जो भी वादा किया है, हम सभी पूरे करेंगे.
![MP Election 2023: कमलनाथ के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, बोले- 'कांग्रेस का घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने लायक' Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Kailash Vijayvargiya said Congress manifesto deserves to be thrown in dustbin MP Election 2023: कमलनाथ के बयान पर कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार, बोले- 'कांग्रेस का घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने लायक'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/13/086e4632e2bcce8e80445b93c8d4e4601699845434839489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) द्वारा बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस (Congress) के घोषणा पत्र की नकल बताने पर बीजेपी (BJP) नेता और इंदौर-1 से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. विजयवर्गीय ने कहा है कि, आपने जो भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, लेकिन हमने जो भी वादा किया है हम सभी पूरे करेंगे.
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, आपके और हमारे घोषणापत्र के बीच अंतर यह है कि, आपका घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने योग्य है और हमारा घोषणापत्र कंप्यूटर में डालने योग्य है, ताकि लोग देख सकें कि हम प्रत्येक वादे को कैसे पूरा करते हैं. वहीं आगे बीजेपी नेता और इंदौर-1 से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, जिस तरह से पीएम मोदी ने देश और प्रदेश में विकास किया है, उससे हर व्यक्ति खुश है. गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत घर और गैस चूल्हा मिला है. उन्हें अन्न योजना के तहत राशन मिला है. इससे सभी लोग बड़ी खुशी से दिवाली मना रहे हैं.
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh | On State Congress chief Kamal Nath calling the manifesto of BJP a copy of Congress manifesto, BJP leader and party's candidate from Indore-1, Kailash Vijayvargiya says, "...You did not do even one of whatever you promised. We will fulfill all of… pic.twitter.com/8zpTUfMJDZ
— ANI (@ANI) November 12, 2023
कमलनाथ ने क्या कहा था?
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी के घोषणा पर जमकर हमला बोला था. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि, बीजेपी का घोषणा पत्र झूठ पत्र है. इनकी कोई स्वतंत्र सोच नहीं है, कोई विजन नहीं है इसीलिए कांग्रेस की नकल की है.
#WATCH | Madhya Pradesh | BJP leader and party's candidate from Indore-1, Kailash Vijayvargiya says, "The manner in which PM Modi has brought in development in the state and country, has led to every individual being happy. Poor have received houses and gas stoves under Ujjwala… pic.twitter.com/MMXMw4GS1x
— ANI (@ANI) November 12, 2023
नेटा डिसूजा ने भी बोला था हमला
वहीं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा (Netta D'Souza) ने कहा कि बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र से सत्तारूढ़ पार्टी की यह बहुप्रचारित बात ‘‘गायब’’ है कि वह 'लाड़ली बहना योजना' की हितग्राहियों को मिलने वाली रकम को 1,250 रुपये के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 3,000 रुपये पर पहुंचाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता में आने के लिए मतदाताओं से झूठ बोलती है. सूबे की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनावों से करीब पांच महीने पहले 10 जून से 'लाड़ली बहना योजना' शुरू की थी. इसके तहत राज्य की 1.32 करोड़ महिलाओं को सरकारी खजाने से हर महीने 1,250 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.
ये भी पढ़ें- MP Election 2023: 'कमलनाथ ने तो कांग्रेस को ही अपनी चक्की में पीस दिया', CM शिवराज का निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)