MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का लेटर वायरल, क्या है सच्चाई?
MP Election 2023 Date: मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव की तारीख को लेकर सोशल मीडिया एक पत्र तेजी से वायरल हो रहा है. देवास कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता ने इस पर बयान दिया है.
![MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का लेटर वायरल, क्या है सच्चाई? Madhya Pradesh Assembly Election 2023 MP Election 2023 Date MP Election Viral Letter Fact Check ann MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का लेटर वायरल, क्या है सच्चाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/01/9ad80b1258fcb35de3165804e11cd68c1698856684731651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023 Date : मध्य प्रदेश में बुधवार (1 नवंबर) को एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहा है. जिसमें यह कहा गया कि छठ पर्व होने की वजह से 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को आगे बढ़ा दिया गया है. जैसे ही यह पत्र वायरल हुआ, वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आम लोगों में भी चर्चा का दौर चल पड़ा. इस पूरे पत्र का वायरल सच पड़ताल के दौरान सामने आया.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरा कार्यक्रम निर्वाचन आयोग ने पहले ही जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश में 2 नवंबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है. इसके बाद 17 नवंबर को चुनाव होना है. मतदान की मतगणना 3 दिसंबर को होगी. इस पूरे कार्यक्रम के बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इस मामले में जब देवास कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि यह पत्र पूरी तरह फर्जी है.
जिला निर्वाचन अधिकारियों ने की ये अपील
इसी प्रकार उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी वायरल पत्र को फेक और गलत बताया है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को ही मतदान होना है. इस वायरल पत्र को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारियों ने यह भी अपील की है कि मतदान संबंधी इस फर्जी पत्र को लोग सोशल मीडिया पर वायरल ना करें, जिससे और अधिक भ्रम की स्थिति पैदा ना हो. एबीपी न्यूज की पड़ताल में यह पत्र फेक पाया गया है, इसमें चुनाव से संबंधित किए जा रहे दावे भी फेक और गलत हैं.
5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान
मध्य प्रदेश की विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा अधिक से अधिक मतदान को लेकर लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस बार बुजुर्ग मतदाताओं (80 वर्ष से अधिक) को मतदान को लेकर आयोग की ओर से विशेष सुविधा दी गई है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 81 लाख 26 हजार 191 है. महिला मतदाताओं की संख्या दो करोड़ 62 लाख 49 हजार 578 है, जबकि 1326 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी में चुनाव से पहले कांग्रेस ने उठाया विकास का मुद्दा, पार्टी ने जीत को लेकर किया ये बड़ा दावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)