MP Election 2023: 'जिनकी उम्र 40 साल से अधिक वे जानते हैं इतिहास', सीएम शिवराज बोले- 'ऐसे हाथों में नहीं सौंपना...'
MP Politics: सीएम शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश से बीजेपी सरकार की विदाई तय हो गई है. CM शिवराज लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
Madhya Pradesh Election 2023 News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर अपने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा, ''आने वाले चुनाव में मध्य प्रदेश की जनता को ऐसे हाथों में प्रदेश को नहीं सौंपना चाहिए, जिन्होंने कई घोटाले, भ्रष्टाचार किए हैं.'' सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जिनकी उम्र 40 साल से अधिक है वे अच्छी तरह जानते हैं कि मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्य था.
मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस पर भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीति हो रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी तमाम योजनाओं को गिनाते हुए दावा किया कि बीजेपी के शासनकाल में मध्य प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ, जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार के पहले यह बीमारू राज्य में गिना जाता था. सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश को ऐसे हाथों में नहीं सौंपना है जो कि भ्रष्टाचार, घोटाले और घोर अंधेरे के नाम से जाने जाते हैं. उन्होंने प्रदेश की पूर्ववर्ती दिग्विजय सिंह सरकार पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा.
'देश की सबसे बड़ी योजना लाडली बहना'
अपने सरकार की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी के राज में देश की सबसे बड़ी लाडली बहना योजना शुरू हुई है. इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार, स्कूली बच्चों को सीएम राइस स्कूल और समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के गरीबों को भी उनकी सरकार में ही मकान मिले हैं.
'मध्य प्रदेश से बीजेपी की विदाई तय'
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि मध्य प्रदेश से बीजेपी की सरकार की विदाई तय हो गई है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे तैसे जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के लोग यह भली-भांति जान चुके हैं कि उनके ऊपर कितना कर्जा हो चुका है? मध्य प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति पर 40 हजार का कर्ज हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''मध्य प्रदेश की सरकार बेरोजगार, महंगाई, अपराध, घोटाले, भ्रष्टाचार के नाम से जानी जाती है. इस सरकार को अब मध्य प्रदेश से जाना पड़ेगा.''
ये भी पढ़ें: MP News: एमपी का हाथी राजस्थान में जब्त, न्याय की गुहार लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचा महावत