Madhya Pradesh Election News: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में चुनावी मंच पर विपक्षी दलों पर जमकर गरजने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग ही रूप देखने को मिला. यहां एक छोटे बच्चे को खोद में लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर लाड़-प्यार किया. अब पीएम मोदी के इस नन्हे बच्चे को खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पीएम मोदी रविवार (5 नवंबर) को मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी जनसभा के बाद जब वापस लौटने लगे तो एक मां की गोदी में 10 महीने के बच्चे को देखकर उसे दुलारने लगे.
वायरल वीडियो में पीएम मोदी एक बच्चे को गोद मे लेकर खिलाते और लाड़-प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चा भी पीएम मोदी के लाड़-प्यार से इस कदर मोहित हो गया कि वह उनकी गोदी में चला गया. मोदी ने भी बच्चे को गोदी में लेकर लाड़ से ऊपर की ओर उछाला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 माह के बच्चे को अपना आशीर्वाद भी दिया. इस वायरल वीडियो में पीएम मोदी जिस बच्चे को अपनी गोद मे लेकर खिला रहे हैं, उसका नाम अन्वित राहंगडाले है. यह बच्चा सिवनी के बरघाट की जिला अध्यक्ष आभा राहंगडाले का बेटा बताया जा रहा है. फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी के इस वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की सकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिवनी के बायपास रोड स्थित मैदान पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आज भी दादा-दादी और नाना-नानी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि यहां के दो बड़े नेता, अपने बेटों को सेट करने मध्य प्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं. यहां तक कि इनके घोषणा पत्र में भी सिर्फ एक ही परिवार दिखता है.
पीएम मोदी ने कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है. उसको पता है कि जीतना नहीं है. वह केवल चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है, ताकि डोनेशन-वोनेशन इकट्ठा करने का मौका मिल जाए. वे इस बात के लिए मैदान में लड़ाई लड़ रहे हैं कि आगे चलकर किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा. लड़ाई यही है कि इसका बेटा कांग्रेस पर कब्जा करेगा या उसका बेटा करेगा. उन्होंने सवालिया लहजे में तंज किया कि जिनको अपने-अपने बेटों की चिंता है, वो कभी आपके बेटे-बेटी के लिए सोचेंगे क्या.