Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप का दौर भी और तेज होता जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह क्षेत्र सीहोर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुदेश राय ने इशारों-इशारों में चार बार के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना पर आरोप लगाए थे. अब इन आरोपों पर पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भी पलटवार किया है. दरअसल सुदेश राय ने पूर्व विधायक के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो मुंह नहीं खोलना चाहते, लेकिन बातों-बातों में वो कह गए कि भ्रष्टाचार के चलते वो जेल भी चले गए थे. राय ने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा पूर्व विधायक की तरफ ही था.
अब आरोप लगे हैं तो चुनावी समर में इनका जवाब मिलना तो अनिवार्य सा ही है. तो जवाब आया और आरोपों पर पलटवार करते हुए रमेश सक्सेना ने सफाई दी. उन्होंने कहा, 'राजनीति में सब चलता है. मैं राजनीति में था. राजनीति में मुझे नुकसान हो, इसलिए मुझ पर केस बनाया गया था. मैंने नौकरी दी थी कोई भ्रष्टाचार नहीं किया था. करीब 27 लोगों को नौकरी दी थी. उसमें दो लोगों के कागजात फर्जी निकले. इसमें मेरी जवाबदारी नहीं थी. कलेक्टर द्वारा कमेटी बनाई गई थी और उस कमेटी ने ही स्क्रीनिंग के बाद सब कुछ सही निकलने पर नियुक्ति की थी.'
'एमपी ही नहीं राजस्थान में भी आएगी कांग्रेस'
हालांकि पूर्व विधायक ने बात अपनी सफाई तक ही रखी. इसी के साथ पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है और सूबे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है. उन्होंने बताया कि इसबार कांग्रेस पार्टी 150 सीटों से ज्यादा सीटें जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में तो कांग्रेस की सरकार बन ही रही है, साथ ही साथ पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार दोहराने वाली है.
मालूम हो कि बीजेपी ने सीहोर विधानसभा सीट से सुदेश राय को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस बार चार बार के विधायक रहे रमेश सक्सेना के बेटे शशांक सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. इसपर रमेश सक्सेना का कहना है कि पार्टी ने जिस दिन शशांक को उम्मीदवार बनाया था, सीहोर की जनता ने उसी दिन उन्हें जिताने का मन बना लिया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.