MP Election 2023: सीएम शिवराज से अमीर हैं बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय, जानें कितनी है दोनों की संपत्ति?
MP Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश में नॉमिनेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनकी अचल संपत्ति पिछली बार के मुकाबले इस बार कम हुई है.
![MP Election 2023: सीएम शिवराज से अमीर हैं बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय, जानें कितनी है दोनों की संपत्ति? Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Shivraj Singh Chouhan and BJP Candidate Sudesh Rai Net Worth in MP Election ann MP Election 2023: सीएम शिवराज से अमीर हैं बीजेपी प्रत्याशी सुदेश राय, जानें कितनी है दोनों की संपत्ति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/02/2a458e4eb20f0e75540f63a12dc551f71698917969145651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP Election 2023 Candidate Net Worth: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सबसे अमीर जनप्रतिनिधि विधायक सुदेश राय हैं. साल 2022-23 में विधायक सुदेश राय ने ढाई करोड़ रुपए कमाए हैं, जबकि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 2022-23 में 32 लाख रुपए की आमदानी दिखाई है.
बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान ने अपना नामांकन जमा किया है, जबकि सुदेश राय ने सीहोर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया है. दोनों ही उम्मीदवारों द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2022-23 की आय 'इनकम टैक्स रिटर्न' में 32 लाख 62 हजार 573 रुपए बताई है. जबकि सीहोर विधायक सुदेश राय ने 2022-23 की आय 2 करोड़ 74 लाख 16 हजार 780 रुपए दर्शायी है.
पांच साल में घटी अचल संपत्ति
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 के चुनाव में अपनी कुल चल संपत्ति 43 लाख 20 हजार 274 रुपए बताई थी. जबकि वर्ष 2023 में बढ़कर 1 करोड़ 11 लाख 20 हजार 282 रुपए हो गई है. साल 2018 में उनके पास कैश राशि 45 हजार रुपए थी, जो 2023 में बढ़कर 1 लाख 15 हजार हो गई है. 2018 में उनके बैंक खातों में 20 लाख 26 हजार 874 रुपए जमा थे, लेकिन 2023 में बढ़कर 92 लाख 79 हजार 104 रुपए हो गए. 2018 में सीएम ने अचल संपत्ति जमीन, बिल्डिंग सहित अन्य 2.83 करोड़ रुपए दशाई थी, जो साल 2023 में घटकर 2.10 करोड़ की रह गई. कुल संपत्ति 2018 में 3.26 करोड़ थी, जो 2023 में घटकर 3.21 करोड़ की रह गई.
सबसे अमीर जनप्रतिनिधि सुदेश राय
सीहोर जिले में सुदेश राय सबसे अमीर जनप्रतिनिधियों में शुमार हैं. वित्तीय वर्ष 2021-22 में इनकम टैक्स रिटर्न में सुदेश राय ने कुल 76 लाख 9 हजार 990 रुपए बताई थी, लेकिन 2022-23 में सुदेश राय ने इनकम टैक्स रिटर्न में अपनी सालाना आय 2 करोड़ 74 लाख 16 हजार 780 रुपए बताई है. इधर इछावर विधानसभा से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी करण सिंह वर्मा की आय में भी इजाफा हुआ है. 2021-22 में उन्होंने अपनी आय 20 लाख 96 हजार 400 रुपए बताई थी, जबकि वर्ष 2022-23 में इनकम टैक्स रिटर्न में उन्होंने अपनी आय 21 लाख 812 रुपए बताई है.
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Election: ‘नर्मदा’ के सहारे मध्य प्रदेश में चुनावी नैय्या पार लगाने की जुगत में कांग्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)