MP Election 2023: एक योजना पर भिड़े तीन-तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, क्या है इस तू-तू, मैं-मैं का मध्य प्रदेश कनेक्शन
Madhya Pradesh Election 2023 News: तीन-तीन राज्यों के मुखियाओं की इस तू-तू, मैं-मैं की शुरुआत हुई हरियाणा के सीएम के ट्वीट पर दिल्ली के सीएम की टिप्पणी से. फिर इसमें एंट्री हुई मध्य प्रदेश के सीएम की.
![MP Election 2023: एक योजना पर भिड़े तीन-तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, क्या है इस तू-तू, मैं-मैं का मध्य प्रदेश कनेक्शन Madhya Pradesh Assembly Election 2023 Shivraj singh Chouhan Arvind Kejriwal and Manohar Lal Khattar tussle over a scheme and its MP connection ann MP Election 2023: एक योजना पर भिड़े तीन-तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, क्या है इस तू-तू, मैं-मैं का मध्य प्रदेश कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/06/5659735b254d7e2d004bb513a9ad78cb1699249676208584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Election 2023: बुजुर्गों की 'तीर्थ दर्शन योजना' को लेकर तीन राज्यों के मुख्यमंत्री आपस में भिड़ गए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है.
दरअसल पूरे मामले की शुरुआत तब हुई, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक वीडियो ट्वीट के माध्यम से बताया कि हरियाणा सरकार 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर रही है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा,"अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, अमृतसर, पटना साहिब आदि तीर्थ स्थानों के लिए प्रदेश सरकार रेलवे यात्रा मुफ़्त करवाएगी. इसके लिए हमने 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' बनाई है, निश्चित रूप से आपको इस योजना का लाभ उठाना चाहिए."
खट्टर को केजरीवाल ने दिया जवाब
इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तीर्थ दर्शन योजना पर तंज करने के लिए दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए. उन्होंने दावा किया कि पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह योजना चलाई थी. अरविंद केजरीवाल ने X पर मनोहर लाल खट्टर को जवाब देते हुए लिखा, “मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना” पूरे देश में अभी तक केवल दिल्ली में चल रही थी. पहली बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने चलाई. इस योजना के तहत हम दिल्ली के 75,000 से ज्यादा बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा चुके हैं.
केजरीवाल ने आगे लिखा, "हमें खुशी है कि बीजेपी हमारी सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही है. खट्टर साहिब, अगर इसके कार्यान्वन में कोई तकलीफ आए तो पूछ लीजिएगा, हरियाणा वासियों की मदद करने में हमें बड़ी खुशी होगी." इस मामले में सबसे अंत में एंट्री होती है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के जन्म से पहले से ही मध्य प्रदेश में बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करने की योजना चलाई जा रही है. सीएम चौहान ने अरविंद केजरीवाल को झूठ के शीश महल से बाहर निकालने की नसीहत भी दे डाली.
'झूठ के शीश महल से निकलिए केजरीवाल'
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा, "अरविंद जी, झूठ के अपने शीश महल से बाहर निकलिए और आंखें खोलकर देखिए! जब 'आप' का अस्तित्व भी नहीं था, तबसे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन करवा रही है. भाजपा की हमारी सरकार ने 2012 में 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' प्रारंभ की थी और अब तो हम हवाई जहाज से भी यात्राएं करा रहे हैं."
यहां बता दें की मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी भी जोर-जोर से विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. सूबे की 66 सीटों पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की योजना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तंज पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के जवाब को मध्य प्रदेश के चुनावी फीवर से ही जोड़कर देखा जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)