MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच मची कलह पर अब भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ अखिलेश यादव के बयान पर टिप्पणी की बल्कि I.N.D.I.A. गठबंधन पर भी सवाल उठाए.
शिवराज सिंह ने कहा- दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती? यह गठबंधन साल 2024 के चुनाव के लिए हुआ था. अखिलेश यादव ने कल (गुरुवार को) कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें और सपा को अंधेरे में रखा. चिरकुट शब्द के इस्तेमाल से महसूस किया जा सकता है कि उन्हें कैसा लगा होगा.
पूरी तरह बनने से पहले ही यह गठबंधन खत्म- शिवराज
बीजेपी नेता ने कहा- एमपी में कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी- तीनों दल चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में यह कैसा गठबंधन है? कांग्रेस ने एमपी के लिए अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया और अब पार्टी के भीतर ही विरोधाभास है. इस गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. पूरी तरह बनने से पहले ही यह गठबंधन खत्म हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि जब आज इस गठबंधन की ये स्थिति है कि ये आपस में लड़ रहे हैं तो इनके हाथों में देश और प्रदेश का भविष्य कैसा होगा. कांग्रेस के टिकट वितरण पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ टिकट कमलनाथ ले गए कुछ दिग्विजय. बाकी हाथ मलते रह गए. दोनों अपने-अपने बेटों को सेट करने में लगे हैं. इंडिया अलायंस पर सीएम ने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन बिखर गया है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये अजीब गठनबंधन है. दिल्ली में दोस्ती और राज्यों में कुश्ती. ऐसा कही होता है. ये 2024 के लिए बना और अभी जो अखिलेश यादव जी ने कल कहा है कि कांग्रेस ने सपा को एक साल तक धोखे में रखा. बातें करते रहे बाद में धोखा दे दिया. उनके कार्यकर्ता रात भर जगे, बठाया और जिन शब्दों का प्रयोग किया है, चिरकुट जैसे, इससे उनके मन की स्थिति समझी जा सकती है.