एक्सप्लोरर
Advertisement
DB Survey: महिलाएं और किसान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में करेंगे बड़ा उलटफेर, सर्वे में आया चौंकाने वाला नतीजा
Madhya Pradesh Survey: MP विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी सियासी जमातें एक्टिव मोड में हैं. इसी कड़ी में अखबार 'दैनिक भास्कर' ने चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है.पढ़ें क्या कहते हैं इसके नतीजे.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा सर्वे हुआ है. इसमें प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लोगों की राय ली गई है. यह सर्वे कराया है अखबार 'दैनिक भास्कर' ने. सर्वे में शामिल 63 फीसदी व्यापारियों और 60 फीसदी किसानों ने कहा है कि वो इस बार के चुनाव में अपने क्षेत्र में नया उम्मीदवार चुनना चाहते हैं. वहीं पहली बार वोट देने जा रहे 18 से 23 साल के 56 फीसदी युवाओं का कहना है कि वो अपने क्षेत्र के लिए युवा प्रत्याशी चाहते हैं. वहीं 50 फीसदी किसानों और दसवी से कम की पढाई करने वाले 50 फीसदी लोगों का कहना है कि वो अनुभवी प्रत्याशी पसंद करेंगे. आइए जानते हैं कि इस सर्वे के नतीजे क्या कहते हैं.
- इस सर्वे में शामिल 59 फीसदी किसानों ने पहले पार्टी के आधार पर वोट दिया था, इस बार 41 फीसदी किसान प्रत्याशी के आधार पर वोट करेंगे.
- 50 फीसदी किसानों, 49 फीसदी व्यापारियों और 46 फीसदी प्रोफेशनल्स ने 55 साल से अधिक आयु के प्रत्याशी के पक्ष में अपनी राय रखी.
- पिछले बार के चुनाव में सरकारी नौकरी करने वाले 41 फीसदी लोगों ने प्रत्याशी देखकर मतदान किया था. इस बार 55 फीसदी सरकारी नौकरी वाले प्रत्याशी को देख कर मतदान करेंगे.
- सरकारी नौकरी वाले 43 फीसदी लोग, प्राइवेट नौकरी करने वाले 46 फीसदी लोग, 50 फीसदी बेरोजगार और 43 फीसदी गृहणियां 35 साल तक के युवा प्रत्याशी के पक्ष में हैं.
- अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 49 फीसदी और सामान्य वर्ग के 47 फीसदी लोग उसी पार्टी के साथ हैं, जिसको उन्होंने पहले वोट किया था.
- पिछले चुनाव में पार्टी को सबसे ज्यादा महत्व सामान्य वर्ग के 55 फीसदी और प्रत्याशी को सबसे ज्यादा महत्व एसटी के 37 फीसदी लोगों ने दिया था.
- इस बार के चुनाव में ओबीसी वर्ग के 49 फीसदी,एसटी के 40 फीसदी, एससी के 42 फीसदी, सामान्य वर्ग के 47 फीसदी वोटर उसी पार्टी को वोट देंगे जिसे पिछली बार दिया था. अगर प्रत्याशी पसंद का ना हुआ तब भी 54 फीसदी लोग अपनी पसंदीदा पार्टी को ही वोट करेंगे.
- एससी वर्ग के 87 फीसदी, एसटी वर्ग के 88 फीसदी, ओबीसी के 84 फीसदी और सामान्य वर्ग के 83 फीसदी लोगों को दलबदलू पसंद नहीं हैं.
- 10वीं तक की पढाई करने वाले 52 फीसदी लोग, स्नातक और उससे अधिक की पढ़ाई करने वाले 62 फीसदी लोग नए प्रत्याशी के पक्ष में हैं.
- 10वीं तक पढ़े 43 फीसदी, स्नातक और उससे ज्यादा की पढ़ाई करने वाले 33 फीसदी लोग पार्टी के पक्ष में खड़े हैं.
- 10 वीं तक पढ़े 54 फीसदी, स्नातक और उससे ज्यादा की पढ़ाई करने वाले 45 फीसदी लोग, इस बार भी उसी पार्टी को वोट करेंगे जिसे पिछली बार वोट किया था. स्नातक और उससे ज्यादा की पढ़ाई करने वाले 31 फीसदी लोदों ने कहा कि वो किसे वोट करेंगे, अभी यह तय नहीं किया है.
- कम पढ़े-लिखे 49 फीसदी लोगों को अनुभवी और 38 फीसदी लोगों को युवा प्रत्याशी चाहिए.वहीं 45 फीसदी स्नातक युवा और 42 फीसदी स्नातक अनुभवी प्रत्याशी के पक्ष में हैं.
- 10वीं तक पढ़े 54 फीसदी और पीजी तक पढ़े 45 फीसदी लोगों के लिए पिछली बार वाली पार्टी अहम है.
- 10 वीं तक पढ़े 54 फीसदी लोग और स्नातक या उससे अधिक की पढ़ाई करने वाले 49 फीसदी लोगों ने कहा कि वो इस बार भी उसी पार्टी को वोट देंगे, जिसे पिछली बार दिया था. पसंदीदा प्रत्याशी न होने पर 31 फीसजी गृहणियां नोटा को वोट देना पसंद करेंगी.
- पिछले चुनाव में गांवों में 53 फीसदी लोगों ने पार्टी और 33 फीसदी लोगों ने प्रत्याशी देखकर वोट किया था. वहीं 55 फीसदी शहरी लोगों ने पार्टी और 36 फीसदी ने प्रत्याशी देखकर वोट किया था.
- 48 फीसदी ग्रामीण युवा और 46 फीसदी शहरी लोद अनुभवी प्रत्याशी चाहते हैं. गांव और शहर दोनों के 46-46 फीसदी लोगों इस बार भी उसी पार्टी को वोट देंगे जिसे पिछली बार दिया था.
- अगर प्रत्याशी पसंद न हुआ तो 54 फीसदी ग्रामीण और 53 फीसदी शहरी अपनी पसंदीदा पार्टी को ही वोट देंगे. 85 फीसदी ग्रामीण और 83 फीसदी शहरी मतदाता दलबदलुओं के साथ हैं.
- 84 फीसदी ग्रामीण, 85 फीसदी शहरी परिवारवाद को सही नहीं मानते हैं. 59 फीसदी ग्रामीण और 57 फीसदी शहरी दो बार से ज्यादा जीतने वालों को टिकट देने के खिलाफ हैं.
ये भी पढ़ें
Indore News: बजरंग दल और VHP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला, DCP हटाए गए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion