मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है. यूं तो सूबे में मतदान की तारीख 17 नवंबर तय की गई है, लेकिन बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की सुविधा आज यानी सोमवार 6 नवंबर से शुरू हो गई है. इंदौर जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के अनुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिले में 4 हजार 666 दिव्यांग और बुर्जुग मतदाताओं द्वारा घर से मतदान करने का विकल्प चुना गया है. मतदान की प्रक्रिया आज सोमवार 6 नवंबर से प्रारंभ हो रही है. इनके मतदान का सिलसिला 9 नवंबर तक जारी रहेगा.


गोपनीय है मतदान की प्रक्रिया


संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी. जिले में 80 साल से अधिक उम्र और दिव्यांगों के मतदान की प्रक्रिया 06 नवंबर से 09 नवंबर 2023 तक होगी. मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण 6 नवंबर 2023 को सुबह 6 बजे से श्री अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज (आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज) इंदौर से किया गया और मतदान दल के लौटने के बाद बैलेट पेपर प्रशासनिक संकुल भवन के जिला कोषालय कार्यालय में जमा किया जाएगा.


अभ्यर्थियों को पोस्टल बैलेट के जमा होने और प्राप्त करने की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा दी जाएगी. अभ्यर्थी चाहे तो अपना प्रतिनिधि (जिसमे बी.एल.ए भी शामिल हैं) इस प्रक्रिया को देखने के लिए नियुक्त कर सकते हैं. इसकी सूचना अभ्यर्थी रिटर्निंग अधिकारी को देना होगी. मतदाताओं को बी.एल.ओ. के माध्यम से मतदान के दिन और समय की सूचना अलग से दी जाएगी. राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों या उनके अधिकृत व्यक्ति भी मौजूद रह सकेंगे.


3 दिसंबर को आएंगे नतीजे


मालूम हो कि मध्य प्रदेश में चुनावों के ऐलान के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू है. नामांकन जमा करने और उनकी जांच समेत सभी चुनावी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं. अब राज्य की जनता अपने लौकतांत्रिक कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए 17 नवंबर को मतदान करेगी. चुनावों के नतीजे अन्य चुनावी राज्यों के नतीजों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे.


Madhya Pradesh Election 2023: दिल्ली में दोस्ती MP में कुश्ती, यहां सपा भी है और AAP भी, I.N.D.I.A पर शिवराज का वार