MP Politics: चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. एक दिन पहले राजधानी भोपाल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमपी के सांसद और विधायकों को नसीहत दी. सीएम ने कहा कि मैदान में उतरो और विरोधियों पर टूट पड़ो. सीएम चौहान ने विधायक-सांसदों से कहा कि विरोधियों के सामने विकास और उपलब्धियों के हथियार हाथ में उठा लो.


दरअसल, राजधानी भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मध्य प्रदेश में सांसद और विधायक शामिल हुए. बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंदजी ने विधायक व सांसदों को संबोधित किया. बैठक में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेन्द्र खटीक भी थे.


4 से 14 तक चलेगा संकल्प अभियान
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए जानकारी दी कि बूथ सशक्तिकरण के तीसरे चरण में बूथ विजय संकल्प अभियान 4 से 14 मई के बीच चलेगा, जिसमें सांसद और विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. केंद्रीय नेतृत्व ने जो कार्यक्रम निर्धारित किए है, वे हर बूथ पर सफर क्रियान्वित हो इसकी जिम्मेदारी हम सभी की है. 


दावे और दम के साथ रखे अपनी बात 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग जनता में झूठ फैला रहे है. उन्होंने कभी विकास के काम नहीं किए. कांग्रेस के समय अनाज का एक करोड़ मैट्रिक टन उत्पादन होता था जो आज बढक़र सात करोड़ मैट्रिक टन हो गया है, जो मध्य प्रदेश का बजट 21 हजार करोड़ का होता था, आज तीन लाख 14 हजार करोड़ से अधिक का है. 


सीएम शिवराज ने कहा कि हमने किसानों का जीवन स्तर सुधारने का काम किया है. कांग्रेस की जब सरकार थी तब वह फुकलेट कंपनी थी, उसने हितग्राहियों को पैसा नहीं बांटा. हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है. हर योजना के हितग्राहियों को हम राशि दे रहे है. हमारे पास इतने विकास के काम है कि पूरे दावे और दम के साथ कांग्रेस के झूठ का जवाब दें. उन्होंने सांसद, विधायकों से कहा कि मैदान में उतरो और विरोधियों पर टूट पड़ो. हमारे पास उपलब्धियां और विकास कार्यो के हथियार है. उनका उपयोग करो. मुख्यमंत्री ने सरकार के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें सफल बनाने में जुट जाने का आव्हान किया.


10 दिन तक चलेगा बूथ विजय संकल्प अभियान 
पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने 4 से 14 मई तक चलने वाले बूथ विजय संकल्प अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 10 दिनों तक चलने वाला यह अभियान पार्टी का महत्वपूर्ण अभियान है. इस अभियान के अंतर्गत 10 बूथों पर एक कलस्टर का गठन किया जाएगा और कलस्टर के सभी कार्यकर्ता अभियान के दौरान आयोजित होने वाले खेल, वैचारिक और पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद पूरे देश की नजर मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना पर रहेगी. 


सीएम शिवराज ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से हम तैयारियों में जुटे है. हमारी तैयारियां और प्रभावी हो इसके लिए पार्टी के अभियानों को सफल बनाने में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि बूथ विजय संकल्प अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों से टीम भावना का निर्माण होगा, वहीं 51 प्रतिशत वोट शेयर की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तर पर टीम बनी है. जिला, विधानसभा, मंडल और नीचे स्तर तक संचालन समितियां भी बनेगी. हर बूथ से 10 लोग इसमें शामिल होंगे. 


'नए मतदाताओं को जोड़ें'
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार 200 पार का नारा हमारे संगठन तंत्र की मजबूती से पूरा होगा, जिस तरह गुजरात में 80 लाख पन्ना समितियों की मेहनत के कारण बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की, जिसका उल्लेख पीएम मोदी ने किया. उसी तरह मध्यप्रदेश में हम अर्ध पन्ना प्रमुख और पन्ना समिति भी बना चुके है. इसी आधार पर हम विजय की ओर अग्रसर होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की सक्रियता के कारण हम पार्टी के कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाने में सफल हुए है. कार्यकर्ता उर्जा से भरे हुए है. बूथ स्तर तक हमारा तंत्र तैयार है. इस तंत्र को एक्टिव कर लिया तो बढ़ती हुई बीजेपी को कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. 


'युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाएं'
उन्होंने 30 अप्रैल को होने वाले मन की बात कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर समाज के अलग अलग वर्गों और योजनाओं के हितग्राहियों के समूह मन की बात कार्यक्रम में शामिल हो. समाज के प्रबुद्धजन भी इससे जुडेंए इस दिशा में तैयारियां हो. उन्होंने बूथ विजय संकल्प अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि 51 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने में इस अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका है. 


सांसद ने कहा कि इस दृष्टि से अभियान को सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधि जुट जाएं, उन्होंने केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 15 मई से 15 जून तक एक महीने के विशेष कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान के माध्यम से घर घर संपर्क होगा. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं के हितग्राही बड़ी संख्या में है, वहीं 17 से 19 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चलाएं, जिसका लाभ पार्टी संगठन को होगा.


'मन की बात के प्रभावी कार्यक्रम हो' 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने बूथ विस्तारक अभियान की समीक्षा की और शेष कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही. उन्होंने आगामी 4 से 14 मई तक चलने वाले बूथ विजय संकल्प अभियान को सफल बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पार्टी का यह अभियान महत्वपूर्ण है, इसकी तैयारियों में जुट जाएं. हितानंद जी ने कहा कि 30 अप्रैल को पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 100 वां संस्करण प्रसारित होगा. प्रत्येक विधानसभा में 100 स्थानों पर प्रभावी कार्यक्रम होए इसकी तैयारियों में जुट जाएं. मन की बात कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी काम करने वाले प्रबुद्धजन की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएं. 


संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर 15 मई से 15 जून तक एक महीने का विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. मंडल संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. उन्होंने जून माह में होने वाले संत रविदास जी के मंदिर के भूमिपूजन के कार्यक्रम को लेकर हर पंचायत से शिलापूजनए हर गांव से जल, मिट्टी और एक मुठ्ठी चांवल एकत्रित करने की अभियान की जानकारी दी.


ये भी पढ़ें


MP Politics: दिग्विजय सिंह क्यों करवाना चाहते हैं राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात? जानें इसकी वजह