Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश की रायसेन जिले सांची विधानसभा सीट में एक सभा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्रवाई के सवाल पर बचते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश का बच्चा हूं, यहां की बात करने आया हूं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश में भी ईडी की कार्रवाई की आशंका जताई थी. दिग्विजय सिंह के इस आरोप पर तंज करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उन्हें कभी ईवीएम पर शंका होती है, तो कभी ईडी पर शंका होती है. मुझे लगता है उन्हें खुद पर भी शंका होती होगी.


गुरुवार (2 नवंबर) को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी की एक सभा को संबोधित करने पहुंचे सांची विधानसभा के गैरतगंज कस्बे में पहुंचे थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा प्रदेश के सभी संभागों में भारी बहुमत से जीतने का दावा करते हुए कहा कि आने वाली 3 तारीख को मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मजाहिया अंदाज में तंज कसते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई गंभीर आरोप लगाए.


भगवान बुद्ध की जय के सिंधिया ने लगवाए नारे
बीजेपी के शासनकाल में जहां राजनीतिक कार्यक्रमों  की शुरुआत जय जय श्री राम के नारों से होती थी, वहां अब मौका और स्थान देखकर भगवान बुद्ध की जय के नारे केंद्रीय नेतृत्व के नेता लगवा रहे हैं. ऐसा ही कुछ अजीब नजारा गुरुवार (2 नवंबर) को मध्य प्रदेश की सांची विधानसभा क्षेत्र के गैरतगंज में आयोजित चुनावी सभा में देखने को मिला. इस सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा की शुरुआत में भगवान बुद्ध की जय के नारे लगवाए.


सिंधिया का प्रयोग बना चर्चा का विषय
अमूमन इससे पहले बीजेपी की सभाओ में जय जय श्री राम के नारे सुनने को मिला करते थे, लेकिन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट सांची में बौद्ध धर्म से जुड़े लोगों को साधने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का यह प्रयोग चर्चा का विषय बना हुआ है. सिंधिया गुरुवार को सांची विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.