MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को एक मिशन के रूप में ले रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब परिणाम के बाद रिलेक्स में मूड आ गए हैं. बीते 6 महीने से लगातार सक्रियता बनाए रखने वाले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीती रात राजधानी भोपाल के एक होटल में पहुंचकर परिवार के साथ डिनर किया. चुनावी भागदौड़ के बाद डिनर करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर सुकून की झलक साफ नजर आ रही थी.


बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना और उनके सादगी भरे अंदाज का अहम रोल माना जा रहा है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा 165 सभाएं की हैं. इस मेहनत का परिणाम यह रहा कि इस चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है. प्रदेश में बीजेपी के 163 प्रत्याशी जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 


सीएम शिवराज से मिलने पहुंच रहे पार्टी के लोग
साल 2018 में 114 सीटें जीतकर मध्य प्रदेश सरकार बनाने वाली कांग्रेस पार्टी महज 66 सीटों पर सिमट कर रह गई है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल पहुंचे हैं. एक तरफ मध्य प्रदेश में जीते हुए बीजेपी प्रत्याशी सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता भी उनसे मिलने यहां पहुंच रहे हैं.


चुनावी भागदौड़ के बाद परिवार को समय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 165 सभाएं कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. वहीं अब परिणाम घोषित होने और चुनावी व्यस्तता खत्म होने बाद सीएम शिवराज ने अपने परिवार को समय दिया. बीती रात सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय और कुणाल चौहान के साथ एमपी नगर स्थित एक होटल पहुंचे और परिवार के साथ डिनर किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर सुकून के पल स्पष्ट रूप से नजर आ रहे थे.


ये भी पढ़ें: 


MP Election 2023 Result: मध्य प्रदेश में हार के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक, PCC चीफ विधायकों के साथ इन कारणों पर करेंगे मंथन