Madhya Pradesh Elections 2023: गृह मंत्री अमित शाह आज पेश करेंगे मध्य प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड, कमलनाथ बोले- इस बार जनता...
Madhya Pradesh Election 2023: गृह मंत्री अमित शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में बयानों का दौर जारी है. इस बीच रविवार को गृह मंत्री अमित शाह, एमपी पहुंचेंगे. यहां वह राज्य की बीजेपी सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड पेश करने के सवाल पर कांग्रेस की एमपी इकाई के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा पलटवार किया है.
पूर्व सीएम ने बीजेपी के रिपोर्ट कार्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि करने दीजिए, असली रिपोर्ट कार्ड तो जनता देगी.
वहीं बीजेपी की ओर से जारी आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री शाह दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट पहुचेंगे. दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महा अभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड लांच करेंगे. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे और 3 बजकर 35 मिनट पर ग्वालियर पहुंचेंगे.
शाह, अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुंचकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे. उसके बाद संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे और रात्रि पौने आठ बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे.ॉ
20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों की पेश करेंगे रिपोर्ट
बताया गया है कि भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री गरीब कल्याण महाअभियान के तहत प्रदेश सरकार के 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे. इस रिपोर्ट कार्ड में मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार के 20 वर्षों में जो काम हुए हैं, उन कामों पर केन्द्रित गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड में ब्यौरा होगा.
इसके साथ ही शाह विकास और गरीब कल्याण को लेकर प्रत्येक विधानसभा में पहुंचने वाले प्रचार रथ को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.