Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया (Arvind Singh Bhadoria) निजी कार्य से मंगलवार को जबलपुर (Jabalpur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) की जीत का दावा किया. इसी दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला. उन्होंने प्रियंका गांधी और अरविंद केजरीवाल को शिकारी बता दिया. 


प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा, ''प्रियंका गांधी हों या अरविंद केजरीवाल, इन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता. इनका दौरा शिकारी की तरह होता है. शिकारी आता है, जाल बिछाता है,लेकिन इनके जाल में नहीं फंसना है." पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री भदौरिया ने प्रियंका गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के दौरे को प्रभावहीन बताया. मंत्री भदौरिया ने कहा कि बीते चुनाव में विंध्य में 25 सीटें जीत के आए थे, इस बार भी मुख्यमंत्री और सभी नेताओं के निरंतर दौरे चल रहे हैं.


लाडली बहना योजना का किया जिक्र
प्रधानमंत्री भी मध्य प्रदेश आए और एक गंभीर बीमारी (सिकल सेल एनीमिया) को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. इस बीमारी को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है. पहले की सरकारें कभी ऐसी बीमारियों को लेकर गंभीर नहीं रहीं. वहीं लाडली बहना योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सवा करोड़ महिलाओं को पहली किस्त दी है. साथ ही इस राशि को तीन हजार रुपये तक करने का ऐलान किया है. बहनों को दी जाने वाली राशि पहले ही निर्धारित कर अलग जमा करवा दी गई है.


कांग्रेस ने पर लगाया ये आरोप
भदौरिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बेरोजगारों को 4 हजार रुपये भत्ता देने का एलान किया, लेकिन 15 महीने की सरकार में किसी को कोई भत्ता नहीं दिया, जबकि बीजेपी सरकार बेरोजगारों को 'सीखो कमाओ योजना' के तहत ट्रेनिंग भी देगी. पैसा भी देगी. फिर रोजगार के अवसर भी देगी. उन्होंने कहा कि यह मुफ्त की रेवड़ी बांटने का काम नहीं है, जहां तक राशि की बात है तो कांग्रेस पर लक्ष्मी की कृपा नहीं रही है. कांग्रेस में लुटेरे लोग हैं. कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने खुद उनके नेता दिग्विजय सिंह पर ट्रांसफर उद्योग चलाने के आरोप लगाए थे.


 यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार में अहंकार की पराकाष्ठा देखी है. इसी तरह यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर भदौरिया ने कहा कि यह होना चाहिए. एक देश, एक विधान, एक संविधान और एक कानून होना चाहिए. दुनिया के किसी भी देश में तीन-तीन, चार-चार कानून नहीं हैं. कांग्रेस द्वारा करवाए गए सर्वे को लेकर भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस लोगों को डायवर्ट करने के लिए फ्रॉड सर्वे करवाती है. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम फिर से चुनाव जीतकर आएंगे.


जीतू पटवारी के दावे दम नहीं-भदौरिया
जीतू पटवारी की ओर से बीजेपी नेताओं के संपर्क में रहने के दावे पर भदौरिया ने कहा कि जीतू पटवारी के दावों में दम नहीं है. चर्चा के दौरान मंत्री भदौरिया ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए किसान कर्जमाफी के दावों को खोखला बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने सहकारी समितियों को 5600 करोड़ रुपये के घाटे में ला दिया. हजारों किसान डिफाल्टर हो गए. बीजेपी सरकार ने 21 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाले हैं.


उन्होंने कहा कि शून्य फीसदी ब्याज पर खाद बीज की व्यवस्था कर रही है. हाल ही में सब्जियों खासकर टमाटर के महंगे होने पर भी मंत्री भदौरिया ने कहा कि बारिश में अक्सर टमाटर महंगा हो जाता है. धीरे-धीरे सबके दाम सामान्य हो जाएंगे.


MP News: शिवराज सरकार ने बढ़ाया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय, अब रिटायरमेंट पर मिलेगा यह लाभ