Madhya Pradesh Elections 2023: एमपी में तीसरे नंबर का दल है BSP, क्या इस चुनाव में भी कमाल दिखा पाएगी पार्टी? जानें- क्या कहते हैं आंकड़े
Madhya Pradesh Election 2023 News:साल 2018 के चुनाव में बसपा ने एमपी में राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ा था. वहीं यूपी में उसकी प्रतिद्वंदी दल समाजवादी पार्टी ने 52 सीटों पर चुनाव लड़े थे.
Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी प्रत्याशियों का एलान किया है. पार्टी की कोशिश है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024)से पहले राज्य में अपनी स्थिति में मजबूत कर ले. राजनीतिक जानकारों का मानना है बसपा इस कोशिश में लगी है कि अगर वह I.N.D.I.A गठबंधन का भविष्य में हिस्सा बनती है तो सीटों पर उसकी दावेदारी मजबूत रहे.
आइए हम आपको बताते हैं कि साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की क्या स्थिति थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 230 में से 227 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और सिर्फ 2 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा 202 सीटों पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई थी. हालांकि वोट शेयर के मामले में वह एमपी में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी.
सपा से ज्यादा ताकतवर है बसपा
साल 2018 के चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी को 1 करोड़ 56 लाख 43 हजार 623 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रसे को 1 करोड़ 55 लाख 95 हजार 696 वोट मिले थे. बीजेपी और कांग्रेस के बाद सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली पार्टी बसपा ही थी. पार्टी राज्य में कुल मतों में से 19 लाख 11 हजार 642 वोट यानी 5.1 फीसदी वोट मिले थे.
साल 2018 के चुनाव में बसपा ने एमपी में राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ा था. वहीं यूपी में उसकी प्रतिद्वंदी दल समाजवादी पार्टी ने राज्य में 2018 के चुनाव में 52 सीटों पर चुनाव लड़े थे. जिसमें से सिर्फ 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी और 45 पर जमानत जब्त हुई थी. पार्टी को कुल मतदान में से 4 लाख 95 हजार 25 मत ही मिले थे जो कुल मतों का 1.30 फीसदी था.
230 सदस्यों वाली एमपी विधानसभा में बसपा के 2 में से एक विधायक बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. अब पार्टी ने अपनी स्थिति को और बेहतर करने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) से गठबंधन कर लिया है.