Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए क्या है बीजेपी का A,B,C और D, केंद्रीय नेतृत्व ने कैसी बनाई है योजना
Madhya Pradesh Election 2023 News: बीजेपी नेतृत्व ने मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 2030 सीटों को ए, बी, सी और डी श्रेणी बांटा गया है. यह बंटवारा पिछले चुनावों में मिली हार जीत के आधार पर किया गया है.
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने प्लान तैयार कर लिया है. मध्य प्रदेश विधानसभा सभी 230 सीटों को बीजेपी नेतृत्व ने चार श्रेणियों में रखकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश विधानसभा सीटों को ए, बी, सी और डी श्रेणी बांटा गया है. यह बंटवारा पिछले चुनावों में मिली हार जीत के आधार पर किया गया है.
दिल्ली में हुआ फैसला
आपको बता दें कि एक दिन पहले ही दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की अहम बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा शामिल हुए थे. इस बैठक में मघ्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने वरिष्ठ नेताओं को मप्र के जमीनी हालात से अवगत कराया था.
बैठक के दौरान मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा को मध्य प्रदेश राज्य की ग्राउंड रिपोर्ट से अवगत कराया था. उन्होंने अपने वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश के अहम मुद्दे भी बताए थे. बैठक में महासचिव बीएल संतोष, मघ्य प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल हुए थे.
किस श्रेणी में कौन सी सीट है
इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ बैठक की थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं के आपसी मनमुटाव को दूर करने का सुझाव भी पीएम मोदी ने दोनों नेताओं को दिया गया था.
बैठक में निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाएगा. ए श्रेणी में वे सीटें आएंगी जहां पार्टी को हर बार जीत मिली है. बी श्रेणी में वे सीटें हैं, जहां एक या उससे ज्यादा बार बीजेपी को हार मिली है. सी श्रेणी में दो या दो से ज्यादा बार हारी हुई सीटें रखी गई हैं. वहीं डी श्रेणी में उन सीटों को रखा गया है, जहां बीजेपी को कभी भी जीत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें
MP Weather Today: कल से हो सकती है झमाझम बरसात, IMD का इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट