Madhya Pradesh Election 2023: आदिवासी अंचल में बीजेपी नेताओं ने डाला डेरा, क्या सता रहा है 2018 में मिली हार का डर
Madhya Pradesh Election 2023 News: बीजेपी को सर्वे के दौरान जो फीडबैक मिला है उसके आधार पर पूरा संगठन काम में जुट गया है. क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल इंदौर में पिछले दो दिन से कैंप कर रहे हैं.
Madhya Pradesh Elections 2023: विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023)की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) संगठन ने अपने स्तर पर मैदानी तैयारियां तेज कर दी हैं. लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के वरीष्ठ नेता दौरा कर रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shha) मध्य प्रदेश के दौरे पर थे. वहीं विभिन्न अंचलों में भी बीजेपी नेता लगातार दौरा कर रहे हैं.
बीजेपी का चुनाव अभियान
बीजेपी अपनी चुनावी गतिविधियां तेज करते हुए अब विजय संकल्प अभियान के साथ आदिवासी अंचल में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है.आपको बता दें कि पार्टी को सर्वे के दौरान जो फीडबैक मिला है उसके आधार पर पूरा संगठन काम में जुट गया है. मालवा निमाण के क्षेत्रीय अंचलों में अब बीजेपी लगातार काम कर रही है.बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल पिछले दो दिनों से इंदौर का लगातार दौरा कर रहे हैं. वो आदिवासी अंचलों में डेरा डाले हुए हैं. झाबुआ जिले के दौरे के बाद अब अलीराजपुर में उन्होंने मंगलवार को बैठक ली. बताया जा रहा है कि अभी वो और 2 दिन इंदौर संभाग में रहकर पार्टी की पकड़ मजबूत बनाना चाहते हैं, जिससे पार्टी को ज्यादा से ज्यादा वोट मिल सके.
इंदौर संभाग की आदिवासी सीटें
इंदौर संभाग में सबसे ज्यादा आदिवासी सीटें हैं. पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी को इन आदिवासी इलाकों से ही बड़ा नुकसान हुआ था. बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था.इंदौर संभाग में आदिवासी सीटों की बात करें तो यहां कुल 19 सीटें ऐसी हैं जो आदिवासी अंचल में आती हैं. इनका चुनाव में खासा प्रभाव है. इनमें बड़वानी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर और जोबट ये वे सीटें हैं, जो केवल बीजेपी के पास ही हैं. इस बार पार्टी को जो फीडबैक मिला है, उससे ऐसा लग रहा है कि अब आदिवासी अंचल में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है.
बीजेपी की कोशिशें
अजय जामवाल इन आदिवासी सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव इंदौर आए थे. उनके जाने के बाद जामवाल झाबुआ पहुंचे. वहां जहां तीन सीटों पर उन्होंने फीडबैक लिया.जामवाल बड़वानी और खरगोन का दौरा भी करेंगे. इन विधानसभा सीटों का हाल जानेंगे. वहीं इंदौर की हारी हुई सीटों को लेकर भी वे इस सप्ताह या अगले सप्ताह में पुन आकर बैठक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
MP Land Scam: आदिवासियों की जमीन हड़पने के मामले में 17 पर केस दर्ज, छह पटवारी आरोपी बनाए गए