Madhya Pradesh Election 2023: BJP की यह टीम संभालेगी चुनाव की कमान, शिवराज और वीडी शर्मा समेत ये नेता शामिल
Madhya Pradesh Election 2023 News: टीम में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री हितानंद, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्र शामिल हैं.
Madhya Pradesh Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को भोपाल आए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बीजेपी (BJP) नेताओं की बैठक ली थी. उनकी बैठक के बाद अब बीजेपी एक्शन में नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव की चुनावी टीम में मध्य प्रदेश से नौ लोगों के नाम तय हो गए हैं. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के तीन केंद्रीय मंत्रियों को रखा गया है.
बीजेपी की चुनाव टीम में कौन कौन शामिल है
चुनावी टीम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री हितानंद के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र को शामिल किया गया है.
चुनाव टीम की पहली बैठक में क्या-क्या हुआ
यह नौ सदस्यीय चुनावी टीम चुनाव के दौरान मतदान तक मुख्य निर्णायक भूमिका में रहेगी. इस टीम की पहली बैठक बुधवार को हुई. इसमें चुनाव प्रबंधन से जुड़ी मैनिफेस्टो, मीडिया, संचालन और अभियान के साथ तमान कमेटियों के नाम निकाल लिए गए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर सभी से बात करके फाइनल सूची बनाएंगे. इसके बाद 15-16 जुलाई को भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव की सहमति के बाद कमेटियों की घोषणा की जाएगी.
अमित शाह का भोपाल दौरा
अमित शाह ने अपने भोपाल दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया था. उन्होंने नेताओं को इस बात की शिकायत कि आप सब लोग जीत को लेकर आश्वस्त क्यों नहीं हैं. आप क्यों छोटी-छोटी घटनाओं से घबराते हैं. अब जीत का आत्मविश्वास पैदा कीजिए और एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाइए. उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रेसिडेंट वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का नाम लेकर छोटी-छोटी जिम्मेदारियां संभालने को कहा था.
ये भी पढ़ें