Madhya Pradesh Elections 2023: गुजरात के फायर ब्रांड नेता हार्दिक पटेल इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. गुजरात के वीरमगाम विधानसभा सीट से विधायक हार्दिक पटेल ने कहा है कि पार्टी ने उन्हें जो भी काम दिया है, वो उन्हें पूरा करेंगे.  समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पटेल ने भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में भूमिपूजन के दो साल भी ही विकासकार्यों का लोकार्पण भी होता था, जबकि कांग्रेस की सरकार में इसमें छह-छह साल लग जाते हैं.


क्या कहा है हार्दिक पटेल ने


हार्दिक पटेल ने कहा कि पार्टी ने बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के 230 विधायकों को मध्य प्रदेश भेजा है. ये विधायक मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तारक की भूमिका में जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व और शीर्ष नेतृत्व ने हमें लोगों से मिलने और संगठनों के पदाधिकारियों से मिलने का काम दिया है.इस दौरान हम यह भी देखेंगे कि जनहितैषी योजनाएं जमीन तक पहुंचीं हैं या नहीं और उन जन हितैषी योजनाओं का लोगों के मानस पर क्या असर को टटोलने का काम हम लोग करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी रिपोर्ट प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व को दी जाएगी.




बीजेपी और कांग्रेस में अंतर


उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार और राष्ट्र विरोधी बातें ही होत हैं, उसके पास किसी भ्रष्टाचार का तथ्य नहीं होता है. आपने देखा होगा कि उसकी सरकार में किसी काम का भूमिपूजन 2004 में होता था तो उसका लोकार्पण 2010 में होता था, छह-छह साल लग जाते थे, बीजेपी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हों या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भी भूमिपूजन करते हैं, उसका लोकार्पण दो साल में करते हैं.इसके उदाहरण के रूप में आप रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों के निविनिकरण के रूप देख सकते हैं. 


भोपाल पहुंचने के बाद किए ट्वीट में हार्दिक पटेल ने लिखा था,''विधायक प्रवास कार्यशाला भोपाल, मध्य प्रदेश. आइए सब साथ मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आत्म-निर्भर, अद्भुत और अतुल्य भारत का निर्माण करें.''


ये भी पढ़ें


MP Elections 2023: 'चुनाव आते डबल स्पीड से दौड़ रही घोषणाओं की मशीन', सीएम शिवराज पर कमलनाथ का तंज