Madhya Pradesh Elections 2023: चार राज्यों के बीजेपी के 230 विधायक मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों पर सर्वे करेंगे. जिन राज्यों के विधायक मध्य प्रदेश में सर्वे करेंगे उनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार के विधायक शामिल हैं. ये सभी विधायक 18 अगस्त को भोपाल पहुंच जाएंगे.इन विधायकों को 19 अगस्त को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण के बाद से ये विधायक 20 से 27 अगस्त तक प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर संभावित दावेदारों का पैनल तैयार करेंगे. पैनल में शामिल नामों को आला कमान को भेजा जाएगा. इस दौरान पार्टी के मौजूदा विधायकों के कामकाज का भी आकलन होगा.


इस तरह से उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार आए हर एक विधायक को मप्र की एक विधानसभा सीट के सर्वे का काम दिया जाएगा. इन विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर न केवल टिकट तय होगा, बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है.बीजेपी ने फिलहाल विधायकों की इस योजना को गोपनीय रखा है. यह भी तय हो चुका है कि किस विधायक को किस विधानसभा क्षेत्र का सर्वे करना है. 


बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि मप्र में चुनाव की पूरी रणनीति गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में ही बन रही है. उसी के मुताबिक काम हो रहा है. दूसरे राज्यों के विधायकों से इस तरह सर्वे कराना भी उसी का हिस्सा है.ये विशेषज्ञ विधायक हर विधानसभा में पहुंचकर हार-जीत की संभावना का पता लगाएंगे. ये विधायक पार्टी को यह बताएंगे कि उसे क्या करना है और क्या नहीं करना है.


उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र से आए विधायकों को शनिवार को भोपाल में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा.इसमें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहेंगे. प्रशिक्षण सत्र के बाद ये विधायक रविवार को अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां वे एक सप्ताह तक रहेंगे. ये विधायक जो भी काम करेंगे, वह काफी गोपनीय होगा. इस काम में वे स्थानीय नेताओं का सहयोग नहीं लेंगे.