Madhya Pradesh Election 2023: कमलनाथ को इस बार पछाड़ पाएंगे बंटी साहू? BJP-Congress ने बनाई खास रणनीति
Chhindwara Assembly Election 2023: BJP ने छिंदवाड़ा से दोबारा विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी छिंदवाड़ा सीट से प्रदेश अध्यक्ष और छिंदवाड़ा एमएलए को हो प्रत्याशी बनाया है.
Kamalnath VS Bunty Shahu:मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश के कांग्रेस बीजेपी दोनो प्रमुख राजनैतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के चार चरण में 136 प्रत्याशी घोषित कर दिए है वही नवरात्र प्रतिपदा पर कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है.इन नामों मे राजनैतिक लिहाज से हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है.
गौरतलब है कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद बने रहने के लिए विधानसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल करनी थी.इसी के चलते छिंदवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था. तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2019 के उपचुनाव छिंदवाड़ा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के खिलाफ चुनाव लडा था. इस उपचुनाव में कमलनाथ ने 25 हजार वोट से जीत हासिल की थी.
कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा निर्वाचित
17 नवंबर 2023 को होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने छिंदवाड़ा से दोबारा विवेक बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने भी छिंदवाड़ा सीट से प्रदेश अध्यक्ष और छिंदवाड़ा एमएलए को हो प्रत्याशी बनाया है.
कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा निर्वाचित हुए है.एक लोक सभा उपचुनाव में कमलनाथ बीजेपी के सुंदर लाल पटवा के सामने हार का सामना करना पड़ा.
विवेक बंटी साहू ने यूं की शुरुआत
कमलनाथ ने पहली बार मुख्यमंत्री रहते हुए छिंदवाड़ा से पहली बार विधान सभी चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.2023 में दूसरी बार फिर कमलनाथ कांग्रेस ने छिंदवाड़ा विधान सभा से प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के तौर पर राजनीति की शुरुआत की थी.इन्होने अपने राजनैतिक जीवन का पहला चुनाव छिंदवाड़ा विधान सभा से मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लडा था. इसमें बंटी साहू को पराजय का सामना करना पड़ा था. बंटी साहू वर्तमान में छिंदवाड़ा के बीजेपी जिला अध्यक्ष है.