एक्सप्लोरर
MP Elections 2023: सीएम शिवराज का तंज, बोले- 'चुनाव की तारीख का हो गया एलान, कहां है कांग्रेस की लिस्ट?'
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही बीजेपी ने भी अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी, इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी लिस्ट कहां है.
![MP Elections 2023: सीएम शिवराज का तंज, बोले- 'चुनाव की तारीख का हो गया एलान, कहां है कांग्रेस की लिस्ट?' Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 CM Shivraj Singh Chouhan action on congress ann MP Elections 2023: सीएम शिवराज का तंज, बोले- 'चुनाव की तारीख का हो गया एलान, कहां है कांग्रेस की लिस्ट?'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/09/d879e9c56a4e0db6da8d91f629268b781696856274516304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(सीएम शिवराज सिंह चौहान, फाइल फोटो)
Source : PTI
MP Assembly Elections 2023: आज चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख तय कर दी. इसके साथ ही बीजेपी भी अपने कैंडिडेट की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी. बीजेपी प्रदेश में अब तक कुल 136 कैंडिडेट के नामों की घोषणा कर चुकी है. हालांकि 230 विधानसभा सीटों में 94 विधानसभा सीटों पर अभी भी बीजेपी के कैंडिडेट की लिस्ट आने बाकी है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं, प्रदेश ने जो अनुशंसा भेजी थी उसी के अनुरूप सूची में नाम आए है. 230 में अब तक हमारी कुल 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुके हैं. जल्दी ही बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैं केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं, प्रदेश ने जो अनुशंसा भेजी थी उसी के अनुरूप सूची में नाम आए है. 230 में अब तक हमारी कुल 136 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुके हैं. जल्दी ही बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी.
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says, "BJP has released one more list (of candidates). I am grateful to the central leadership. The list has names as per the recommendations sent by the state. We have announced the names of 136 of the total 230 candidates so far.… pic.twitter.com/AIUYwxt48F
— ANI (@ANI) October 9, 2023
'कांग्रेस में अंदरूनी कलह मची हुई है'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची कहां है, अब तो चुनाव की तारीख भी आ गई है, लेकिन कांग्रेस की सूची का पता नहीं है. हमारे उम्मीदवार मैदान में है और भारतीय जनता पार्टी की तैयारी चल रही है, लेकिन कांग्रेस में अंदरूनी कलह मची हुई है. साथ ही सीएम ने यह भी कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व में चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं. अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने अस्तित्व की संपूर्ण योग्यता झोंकर हम लोग काम करेंगे और निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे, क्योंकि यहीं प्रदेश और प्रदेश की जनता के हित में है.
सीएम शिवराज जा रहे हरिद्वार और ऋषिकेश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज (9 अक्टूबर) को वह हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहे हैं, वह वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे और साथ ही मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर चिंतन भी करेंगे, वह परसों यानी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश लौट कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे, आखिर में उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी किया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज (9 अक्टूबर) को वह हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहे हैं, वह वहां के लोगों से मुलाकात करेंगे और साथ ही मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर चिंतन भी करेंगे, वह परसों यानी 11 अक्टूबर को मध्य प्रदेश लौट कर विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे, आखिर में उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)