Madhya Pradesh Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) महाकोशल इलाके के एपिसेंटर जबलपुर में एक बार फिर चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं. 25 अगस्त को जबलपुर की तीन विधानसभा सीटों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम और रोड शो होंगे. सीएम जिन दो विधानसभा सीटों में रोड शो करने वाले है,उसमें 2018 के चुनाव में बीजेपी (BJP) को हार का सामना करना पड़ा था.


क्या है सीएम शिवराज का कार्यक्रम


बीजेपी नगर अध्यक्ष प्रभात साहू के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्र की पाटन विधानसभा सीट में आने वाले कटंगी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहर की दो विधानसभा सीटों में रोड शो करेंगे.प्रभात साहू ने बताया कि सीएम कटंगी के स्टेडियम में लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे.इसके बार शहर की उत्तर एवं पूर्व विधानसभा में रोड शो के साथ ही शहीद स्मारक में आमसभा को भी संबोधित करेंगे.


राजनीतिक जानकारों के मुताबिक पार्टी हाई कमान ने जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश भर में अग्रेसिव प्रचार करने के निर्देश दिए हैं.खासकर 2018 के चुनाव में पराजित सीटों पर ज्यादा फोकस करने को कहा गया है.इसी वजह से 25 अगस्त को शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर की जिन तीन विधानसभा सीट में कार्यक्रम रखा गया है,उसमें से दो बीजेपी ने 2018 के चुनाव में गंवा दी थीं.


बीजेपी की रणनीति क्या है


पार्टी ने बड़ी रणनीति के तहत जिन 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है,उसमें जबलपुर पूर्व सीट भी शामिल है.पार्टी को 2018 के चुनाव में यहां से 35 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त मिली थी.बीजेपी के पांच बार के विधायक और पूर्व मंत्री अंचल सोनकर को कांग्रेस के लखन घनघोरिया ने पराजित किया था.बीजेपी ने बड़ा रिस्क लेते हुए एक बार फिर अंचल सोनकर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


जबलपुर पूर्व विधानसभा का नतीजा



  • लखन घनघोरिया (कांग्रेस) को 90206 वोट

  • अंचल सोनकर (बीजेपी) को 55070 वोट

  • कांग्रेस 35136 वोट से जीती


इसके विपरीत जबलपुर उत्तर-मध्य सीट बहुत कम मार्जिन से बीजेपी के हाथ से फिसल गई थी.यहां से शिवराज सरकार में मंत्री शरद जैन को सिर्फ 578 वोट से पराजय मिली थी.बीजेपी से बागी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धीरज पटेरिया ने शरद जैन की राह में रोड़े अटका दिए थे.धीरज पटेरिया को 29479 वोट मिले, जिसके कारण कांग्रेस के विनय सक्सेना विजयी हो गए.


जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा का नतीजा



  • विनय सक्सेना (कांग्रेस) को 50045

  • शरद जैन (बीजेपी) को 49465 वोट

  • कांग्रेस 578 वोट से जीती


जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट 2018 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से छीन ली थी.पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने 2013 की हार का बदला लेते हुए कांग्रेस के नीलेश अवस्थी को पराजित किया था.विश्नोई ने 26 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी.


पाटन विधानसभा का नतीजा



  • अजय विश्नोई (बीजेपी) को 100443 वोट

  • नीलेश अवस्थी (कांग्रेस) को 73731 वोट

  • बीजेपी 26712 वोट से जीती


ये भी पढ़ें


Indore News: डीएवीवी में सीयूईटी काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी, एमटेक एनर्जी एंड एनवायरमेंट इंजीनियरिंग की सभी सीटें फुल