Madhya Pradesh Elections 2023: बीजेपी (BJP) की 'जन आशीर्वाद' यात्रा इस बार उलझनों में है. जुलाई के पहले पखवाड़े में यह निकलनी है, लेकिन इसका रोडमैप अभी तक तैयार नहीं है. पार्टी में यह फॉर्मूला दिया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के साथ कुछ बड़े नेता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) अलग-अलग जगहों से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करें.


क्या है 'जन आशीर्वाद' यात्रा का फार्मूला


इसमें जहां भी बड़ी सभा होगी, शिवराज वहां पहुंचेंगे. यह फॉर्मूला अभी कुछ नेताओं के गले नहीं उतर रहा है. लिहाजा इस पर चार जुलाई को होने वाली कोर कमेटी की मीटिंग में चर्चा हो सकती है. इसे फॉलोअप मीटिंग नाम दिया गया है.फॉर्मूले में तर्क दिया गया है कि तोमर-सिंधिया ग्वालियर-चंबल में यात्रा निकालें. इसमें वहां के बाकी नेता शामिल हों. विजयवर्गीय मालवा में रहें. वीडी शर्मा बुंदेलखंड में जाएं. शिवराज सिंह मध्य भारत संभालने के साथ पूरे मप्र में बड़ी सभाओं को संबोधित करें.इसमें केंद्रीय लीडरशिप भी शामिल हो जाए. हालांकि अभी इस पर फैसला होना बाकी है. साफ है कि पूर्व में जिन मुद्दों को सामने रखा गया है, उस पर निर्णय हो सकता है. इसके बाद जन आशीर्वाद यात्रा का मामला केंद्रीय संगठन के पास मंजूरी के लिए जाएगा.


पिछले विधानसभा चुनाव में 14 जुलाई से यह यात्रा शुरू हुई थी. यात्रा एक ही थी, जिसे शिवराज सिंह ने लीड किया था. तब 230 सीटों के लिए निकली यात्रा 181 सीटों तक पहुंची थी, क्योंकि टिकट वितरण के मद्देनजर अक्टूबर में इसे रोक दिया गया था. इस बार फिर यह यात्रा 230 सीटों तक जानी है,लेकिन यात्रा सिर्फ शिवराज सिंह चौहान निकालेंगे या अलग-अलग जगहों से निकलेगी, इस पर निर्णय होना बाकी है. बहरहाल, कोर कमेटी में चुनाव की तैयारियों पर भी बात होगी. प्रमुख नेताओं की जिम्मेदारी तय हो सकती है.


बीजेपी के लिए क्यों खास है 'जन आशीर्वाद' यात्रा


मध्य प्रदेश बीजेपी के लिए यह यात्रा खास होती है, क्योंकि यह पिछले कई विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निकलती है. वर्ष 2021 में 39 केंद्रीय मंत्रियों ने भी यही यात्रा निकाली थी, जो 200 लोकसभा सीटों पर गई थी. इसे बीजेपी अहम मानती है, क्योंकि इसी के भरोसे वह हर सीट पर न केवल पहुंचती है, बल्कि लगातार ब्रांडिंग भी की जाती है.


ये भी पढ़ें