Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट
MP Congress Candidates List: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने एक बार फिर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट में संशोधन किया है. कांग्रेस अब तक सात सीटों पर कैंडिडेट बदल चुकी है
MP Congress Candidates List Changes: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. कांग्रेस ने सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट के उम्मीदवारों में बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से गुरु चरण खरे की जगह विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.
टिकट की घोषणा के बाद अंतरकलह का सामना कर रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही थी लगातार कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के दावेदार वरिष्ठ नेताओं से मिलकर टिकट बदलने की मांग कर रहे थे ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जो टिकट जारी किए गए उन सीटों में चार सीटों को लेकर फैसला सामने आया है जहां कांग्रेस प्रत्याशियों को बदल दिया गया है.
इससे पहले बीते दिनों तीन प्रत्याशी बदले गए थे. कांग्रेस ने तीसरी सूची में बदलाव करते हुए कमलनाथ सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे नर्मदा प्रसाद प्रजापति को नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित) , दतिया से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ राजेंद्र भारती और पिछोर से जहां से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है.
अमला सीट पर भी कांग्रेस बदलेगी प्रत्याशी?
जानकारी के लिए बता दें कि एमपी की अमला सीट पर कांग्रेस पहले ही प्रत्याशी घोषित कर चुकी है लेकिन अब पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद वह इस सीट पर अपनी दावेदारी रख रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अभी कांग्रेस अपनी उम्मीदवार सूची में और बदलाव भी कर सकती है. हालांकि, अभी इसको लेकर पार्टी ने कोई जानाकरी साझा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: MP Election 2023: एमपी में आचार संहिता लगने के बाद से अलर्ट मोड पर एजेंसियां, 16 दिन में 134 करोड़ की सामग्री जब्त