Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में भी बजरंग दल पर कांग्रेस ने लगाएगी बैन? दिग्विजय सिंह बोले- अगर सरकार आई तो...
Madhya Pradesh Election 2023 News: दिग्विजय सिंह ने कहा है कि हिन्दुत्व शब्द को सावरकर ने ही गढ़ा था, किसी भी तरह का सॉफ्ट या हार्ड हिन्दुत्व नहीं होता है. इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हिन्दुत्व को लेकर बहस तेज होती जा रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत को हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा था कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत नहीं है, क्यों यहां 80 फीसदी हिंदू ही रहते हैं. अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल को लेकर एक बयान दिया है. उनका कहना है कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो बजरंग दल पर बैन नहीं लगाया जाएगा. उनका कहना है कि बजरंग दल में भी अच्छे लोग भी हो सकते हैं. लेकिन जो गुंडा तत्व हैं, जो दंगा- फसदा कराते हैं, उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही.
क्या कहना है दिग्विजय सिंह का
दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि हिन्दुत्व शब्द को सावरकर ने ही गढ़ा था, किसी भी तरह का सॉफ्ट या हार्ड हिन्दुत्व नहीं होता है. इसका सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की शपथ लेकर जो लोग हिन्दुत्व की बात करते हैं, उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
#WATCH हम बजरगंज दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे (अगर हम मध्य प्रदेश में चुनाव जीतते हैं) क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं, लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भोपाल pic.twitter.com/aDcGbXf9Cz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2023
हिंदू राष्ट्र का किया बचाव
दिग्विजय सिंह ने हिंदू राष्ट्र पर कमलनाथ के बयान का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. कमलनाथ ने कहा था कि देश में 80 फीसदी हिंदू हैं, ऐसे में तो ये हिन्दू राष्ट्र है ही. इसपर दिग्विजय सिंह ने कहा कि क्या हिन्दुओं की संख्या गिनाना गलत बात है. दिग्विजय ने ये भी कहा कि कुछ लोग मेरे और कमलनाथ जी के बीच में विवाद कराना चाहते हैं, लेकिन हम चार दशक से साथ काम कर रहे हैं और कभी कोई विरोधी सफल नहीं हो पाया है. हम मिलकर काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें